₹81,000 में लॉन्च हुई Odysse Sun Electric Scooter, दिमाग हिला देगा हाई-टेक फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Odysse Sun Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच Odysse ने भारत में अपना नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse Sun लॉन्च कर दिया है.

कंपनी ने इसे 81,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 91,000 रुपये तक जाती है। इस ई-स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप से बुक किया जा सकता है.

दो बैटरी पैक का ऑप्शन

Odysse Sun में ग्राहकों के लिए दो बैटरी पैक के विकल्प मिलते हैं—1.95 kWh और 2.9 kWh। छोटे बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 85 किमी तक चल सकता है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ यह 130 किमी तक का रेंज देता है. इसमें 2500-वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है.

डिजाइन और कलर ऑप्शन

Odysse Sun को प्लस-साइज एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है, जिससे लंबी राइड में भी आरामदायक अनुभव मिलता है. इसका स्पोर्टी लुक भी आकर्षक है. यह चार रंगों में उपलब्ध है—पैटिना ग्रीन, गनमेटल ग्रे, फैंटम ब्लैक और आइस ब्लू. इसके डिजाइन में LED लाइटिंग, एविएशन-ग्रेड सीटिंग और 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और पीछे हाइड्रॉलिक मल्टी-लेवल एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जिससे सुरक्षा बेहतर होती है.

फीचर्स की लंबी लिस्ट

Odysse Sun में कई एडवांस फीचर्स कीलेस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डबल फ्लैश रिवर्स लाइट और तीन राइडिंग मोड—ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स दिए गए हैं.

Odysse Sun का लॉन्च भारतीय ईवी मार्केट में एक नया विकल्प लेकर आया है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो लंबी रेंज, स्टाइल और कम कीमत में एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं.

ये भी देखिए: 

₹1.30 लाख की भारी कटौती के साथ लॉन्च हुई Kawasaki KLX 230, अब सिर्फ ₹1.99 लाख में मिलेगी दमदार ऑफ-रोड बाइक

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com