CMF Phone 2 Pro: अगर आप ₹20,000 के आसपास के बजट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Nothing सब-ब्रांड CMF का दूसरा स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro शानदार ऑफ्शन हो सकता है.
पिछले साल कंपनी ने CMF Phone 1 उतारा था और अब उसके अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर नया मॉडल पेश किया गया है. खास बात यह है कि इस बार कंपनी ने फोन में Pro फीचर्स जोड़े हैं और कीमत भी काफ़ी कॉम्पिटिटिव रखी है.
CMF Phone 2 Pro की कीमत और ऑफर
भारत में यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है और दोनों में 8GB RAM मिलती है.
- 128GB स्टोरेज वेरिएंट – ₹18,999
- 256GB स्टोरेज वेरिएंट – ₹20,999
लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक ₹1,000 का बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं. यानी 128GB वाला मॉडल ₹17,999 में और 256GB वाला ₹19,999 में खरीदा जा सकता है. यह ऑफर Flipkart, Croma, Vijay Sales और Nothing के ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा। फोन की बिक्री 5 मई से शुरू होगी.
CMF Phone 2 Pro की टॉप स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: 6.67-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000nits पीक ब्राइटनेस
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300 Pro SoC
- स्टोरेज: 8GB RAM + 128GB / 256GB स्टोरेज
- रियर कैमरा:
- 50MP प्राइमरी सेंसर
- 50MP टेलीफोटो (2x ऑप्टिकल ज़ूम, 20x अल्ट्रा ज़ूम)
- 8MP अल्ट्रा-वाइड (119.5° FOV)
- फ्रंट कैमरा: 16MP
- बैटरी: 5000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग
- OS: Android 15 बेस्ड NothingOS 3.0
- अपडेट्स: 3 साल तक मेजर एंड्रॉइड अपडेट्स + 6 साल सिक्योरिटी अपडेट्स
CMF Phone 2 Pro के खास फीचर्स
- Pro कैमरा सेटअप – पिछली बार के सिंगल कैमरा की जगह इस बार ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP प्राइमरी, 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा-वाइड शामिल हैं.
- Essential Space फीचर – एक डेडिकेटेड की दी गई है जिससे वॉइस नोट्स, स्क्रीनशॉट, फोटो आदि को जल्दी एक्सेस किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि जल्द ही इसमें और AI फीचर्स जोड़े जाएंगे.
- गेमिंग परफॉर्मेंस – फोन में BGMI जैसे गेम्स को 120fps सेटिंग पर चलाने की सुविधा दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि यह चिपसेट पिछले वर्ज़न से 10% तेज CPU और 5% बेहतर ग्राफिक्स हैंडलिंग देता है.
- स्लिम डिजाइन – 7.8mm की मोटाई के साथ यह CMF का अब तक का सबसे पतला फोन है.
- चार्जिंग एडॉप्टर और केस बॉक्स में – जहां बाकी कंपनियां बॉक्स से चार्जर हटा रही हैं, वहीं Nothing ने Phone 2 Pro में एडॉप्टर और केस दोनों पैक किए हैं.
CMF Phone 2 Pro को कंपनी ने मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है, जिसमें दमदार कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले और लेटेस्ट Android 15 का साथ मिल रहा है. ₹17,999 के इफेक्टिव प्राइस पर यह स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi, Realme और iQOO जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाला है.
ये भी देखिए: