₹8.30 लाख में लॉन्च हुई Nissan Magnite Kuro Edition, स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Nissan Magnite Kuro Edition: Nissan ने अपनी लोकप्रिय SUV Magnite का नया स्पेशल वेरिएंट Kuro Edition भारत में लॉन्च कर दिया है. इस एडिशन की कीमत ₹8.30 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

जापानी भाषा में ‘Kuro’ का मतलब होता है काला और इसी नाम के साथ यह एडिशन भी पूरी तरह से ऑल-ब्लैक थीम पर आधारित है. यह वेरिएंट देश में मौजूद सभी पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा.

ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर

Magnite Kuro Edition को एक खास Onyx Black पेंट स्कीम में पेश किया गया है, जो सिर्फ इसी वेरिएंट के लिए तैयार की गई है. इसके अलावा गाड़ी के फ्रंट ग्रिल, बंपर और रियर बंपर को भी ब्लैक फिनिश दिया गया है.

रियर पर ‘Magnite’ का क्रोम बैज और स्पेशल Kuro एडिशन बैजिंग इसे और खास बनाते हैं. इसके अलॉय व्हील्स पर भी ब्लैक फिनिश के साथ सिल्वर इंसर्ट दिए गए हैं जो इसकी स्पोर्टी लुक को और निखारते हैं.

केबिन में भी दिखी ‘ब्लैक मैजिक’

SUV के इंटीरियर को भी पूरी तरह से ब्लैक थीम में डिज़ाइन किया गया है. डैशबोर्ड, रूफ लाइनिंग, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर ऑल-ब्लैक फिनिश देखने को मिलता है. चूंकि यह वेरिएंट N-Connecta वेरिएंट पर आधारित है, इसलिए इसमें वही सभी फीचर्स मौजूद हैं जैसे:

  • डुअल डिजिटल स्क्रीन
  • ऑटो डिमिंग IRVM
  • Arkamys साउंड सिस्टम
  • i-Key ऑटो अनलॉक
  • क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट्स
  • एलुमिनेटेड ग्लव बॉक्स

इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन

Magnite Kuro Edition में भी वही इंजन विकल्प मिलते हैं जो रेगुलर मॉडल में हैं। इसमें दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं:

1. 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

  • पावर: 71 hp
  • टॉर्क: 96 Nm
  • गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT
  • CNG वर्जन भी उपलब्ध

2. 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

  • पावर: 98 hp
  • टॉर्क: 160 Nm
  • गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल या CVT

वेरिएंट्स और कीमत

  1. Magnite Kuro Edition 1.0 MT: ₹8.30 लाख
  2. Magnite Kuro Edition 1.0 AMT: ₹8.55 लाख
  3. Magnite Kuro Edition 1.0 Turbo MT: ₹9.71 लाख
  4. Magnite Kuro Edition 1.0 Turbo CVT: ₹10.86 लाख

बुकिंग शुरू, मात्र ₹11,000 में करें रिजर्व

Nissan ने इस स्पेशल एडिशन की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। ग्राहक इसे ₹11,000 के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं. इस ब्लैक एडिशन की एस्थेटिक और फीचर अपील उन ग्राहकों को लुभा सकती है जो स्टाइल और दमदार प्रेजेंस को तरजीह देते हैं.

कुल मिलाकर Nissan Magnite Kuro Edition एक ऐसा ऑप्शन है जो स्टाइल के दीवानों के लिए परफेक्ट है. जहां इसकी डिजाइन और ब्लैक थीम लोगों को आकर्षित करती है, वहीं इसमें वही दमदार इंजन और फीचर्स मौजूद हैं जो इसे सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाते हैं.

ये भी देखिए:

BMW और Audi को टक्कर देने आई Porsche Macan Design Edition, स्पोर्टी लुक और कार्बन इंटीरियर में धांसू एंट्री

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com