NHPC Non Executive Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHPC Limited), जो भारत सरकार का उपक्रम है, आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है.
NHPC ने नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 248 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
- नोटिफिकेशन जारी: अगस्त 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 2 सितंबर 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख: 1 अक्टूबर 2025
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 1 अक्टूबर 2025
- एडमिट कार्ड: जल्द जारी होगा
- परीक्षा तिथि: जल्द घोषित होगी
- परिणाम (Result Date): बाद में सूचना दी जाएगी
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- सामान्य (Gen)/OBC/EWS: ₹708
- SC/ST/PwBD: फॉर्म भरने का कोई चार्ज नहीं
- भुगतान माध्यम – क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान के जरिए
आयु सीमा (Age Limit 2025)
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 30 वर्ष
(आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी)
कुल पदों का विवरण (NHPC Vacancy 2025 Details)
- असिस्टेंट राजभाषा अधिकारी (E01): (कुल पद) 11 – (योग्यता) मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष
- जूनियर इंजीनियर (सिविल): (कुल पद) 109 – (योग्यता) डिप्लोमा/डिग्री इन इंजीनियरिंग
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): (कुल पद) 46 – (योग्यता) डिप्लोमा/डिग्री इन इलेक्ट्रिकल
- जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): (कुल पद) 49 – (योग्यता) डिप्लोमा/डिग्री इन मैकेनिकल
- जूनियर इंजीनियर (E&C): (कुल पद) 17 – (योग्यता) डिप्लोमा/डिग्री इन E&C
- सीनियर अकाउंटेंट: (कुल पद) 10 – (योग्यता) कॉमर्स से डिग्री/समकक्ष
- सुपरवाइजर (आईटी): (कुल पद) 01 – (योग्यता) आईटी से संबंधित योग्यता
- हिंदी ट्रांसलेटर: (कुल पद) 05 – (योग्यता) हिंदी विषय में डिग्री/समकक्ष
- कुल 248
सैलरी (NHPC Salary 2025)
- शुरुआती वेतन: ₹29,600/- से ₹1,19,500/- प्रति माह
- साथ ही अन्य भत्ते (Allowances) सरकार के नियमों के अनुसार
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply Online)
- सबसे पहले उम्मीदवार NHPC की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाएं.
- NHPC Non Executive Recruitment 2025 Notification PDF को ध्यान से पढ़ें.
- Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
NHPC Non Executive Recruitment 2025 उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. इंजीनियरिंग, अकाउंट्स और भाषा विषयों से जुड़े उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. सीमित समय के लिए आवेदन प्रक्रिया खुली है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें.
ये भी देखिए: