Toyota ला रही है नई जनरेशन Hilux 2025, लॉन्चिंग से पहले जानिए ये एडवांस फीचर्स और अपडेट्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Toyota Hilux 2025: टोयोटा अपने पॉपुलर पिकअप ट्रक Hilux की नई जनरेशन को अगले महीने थाईलैंड मोटर एक्सपो 2025 में पेश करने की तैयारी कर रही है. दुनिया भर में आठ जनरेशन के दौरान Hilux ने अपनी मजबूती और भरोसेमंद प्रदर्शन के लिए पहचान बनाई है और अब तक 19 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.

इसके इतिहास में 1970 के दशक के अंत में फोर-व्हील ड्राइव का परिचय, अमेरिकी कंपनियों के साथ SUV-स्टाइल मॉडल और Toyota 4Runner/Hilux Surf वागन का विकास शामिल है.

Hilux का इतिहास और भारत में उपलब्धता

Hilux की शुरुआत Toyota और Hino Motors के सहयोग से हुई थी, जिसने Briska और Lite Stout मॉडल्स को रिप्लेस किया. यह पिकअप एक मजबूत लेडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित है और कठिन परिस्थितियों में टिकाऊ प्रदर्शन, आराम और बहुउपयोगी डिजाइन के लिए जाना जाता है.

भारतीय बाजार में Hilux जनवरी 2022 में लॉन्च हुआ था और इसे TKM के कर्नाटक प्लांट में असेंबल किया जाता है. भारतीय ग्राहकों द्वारा इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

नई जनरेशन Hilux के डिजाइन अपडेट

थाईलैंड की रिपोर्ट्स के अनुसार, नौवीं जनरेशन Hilux को 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक चलने वाले थाईलैंड मोटर एक्सपो में पेश किया जाएगा. पहले से जारी पेटेंट स्केच और स्पाई इमेजेज से इसके डिजाइन का अंदाजा मिल चुका है. नए Hilux में ऊँचा फ्रंट ग्रिल, स्लेंडर हेडलैम्प और संभवतः LED लाइट स्ट्रिप देखने को मिल सकती है.

पीछे की ओर भी बदलाव होंगे, जिसमें नए टेल लैंप्स, चौकोर व्हील आर्च और मोटे प्लास्टिक क्लैडिंग शामिल हैं. इंजन और चेसिस को लेकर शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इंटर्नल IMV लेडर फ्रेम चेसिस को बरकरार रखा गया है, जबकि Tacoma और Land Cruiser जैसी नई TNGA-F चेसिस का उपयोग नहीं किया गया है.

तकनीकी और पावरट्रेन अपडेट

नई Hilux में इलेक्ट्रिक पावर स्टियरिंग, ड्राइवर असिस्ट सिस्टम और केबिन में प्रीमियम सामग्री और अपमार्केट ट्रिम्स के विकल्प मिलने की उम्मीद है. मौजूदा 2.8-लीटर डीज़ल इंजन, जो 201 hp पावर और 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है, को बरकरार रखा गया है. वहीं, 2026 में प्लग-इन हाइब्रिड वर्ज़न पेश करने की योजना है.

परफॉर्मेंस प्रेमियों के लिए GR Hilux की संभावना भी है, जिसमें Tacoma के 2.4-लीटर i-Force Max हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल करके लगभग 326 hp पावर और 465-630 Nm टॉर्क दिया जा सकता है.

इसके अलावा, पूरी तरह इलेक्ट्रिक Hilux को साल के अंत तक पेश करने की भी योजना है. केबिन में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी देखने को मिलेगी.

नई Hilux की यह जनरेशन अपनी मजबूती, आधुनिक डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ पिकअप ट्रक प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण साबित होने वाली है.

ये भी देखिए: 

Maruti, Tata और Hyundai की कारों पर मिल रही बड़ी छूट, यहां देखिए ₹10 लाख के अंदर 10 बेस्ट ऑप्शंस

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com