₹5.25 लाख में आई 2025 Citroen C3X, फ्रेंच स्टाइल, हाई-टेक फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ सबसे सस्ती SUV कार

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Citroen C3X: Citroen India ने अपने ‘Citroen 2.0 – Shift Into the New’ स्ट्रैटेजिक प्लान के तहत भारत में नई Citroen C3X रेंज पेश कर दी है. यह लोकप्रिय SUV-स्टाइल कार का नया एडिशन है, जिसमें 15 नए इंटेलिजेंट फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि नई C3X हर सफर में बेहतर कम्फर्ट, टेक-सेवी सुविधाएं और सुरक्षा देने के साथ-साथ सेगमेंट में सबसे किफायती प्राइस रेंज में उपलब्ध है.

दमदार और स्टाइलिश एक्सटीरियर

नई Citroen C3X में SUV-प्रेरित डिज़ाइन, सिग्नेचर स्प्लिट LED DRLs और फ्रेंच स्टाइल वाली फ्रंट ग्रिल दी गई है. इसमें 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 4.98 मीटर का टर्निंग रेडियस है, जिससे यह शहर की तंग सड़कों और हाईवे दोनों पर आसानी से चल सकती है.

प्रीमियम इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स

कार के केबिन में 10.25-इंच का Citroen Connect इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट करता है.

सुरक्षा और सुविधाओं की बात करें तो इसमें शामिल हैं –

  • 6 Airbags
  • Electronic Stability Program (ESP)
  • ABS + EBD
  • Hill Hold Assist
  • ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स
  • TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम)
  • HALO 360-डिग्री कैमरा
  • इंजन इम्मोबिलाइज़र, ऑटो डोर लॉक, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और पेरिमीट्रिक अलार्म

नई C3X में Proxi-Sense PEPS और Cruise Control with Speed Limiter (सेगमेंट-फर्स्ट फीचर) भी दिया गया है. इसके अलावा LED Vision प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED फॉग लैंप्स और LED DRLs जैसी फुल LED सेटअप लाइटिंग भी मिलती है.

खुला और आरामदायक केबिन

कंपनी का दावा है कि नई Citroen C3X बेस्ट-इन-क्लास केबिन स्पेस देती है. इसमें 1,378mm का रियर शोल्डर रूम, थिएटर-स्टाइल रियर सीटिंग, 991mm फ्रंट हेडरूम, 2,540mm का व्हीलबेस और 315-लीटर का बूट स्पेस है.

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम)

  1. Citroen C3 X Shine Turbo AT: (पावरट्रेन)PureTech 110 DI-Turbo – (ट्रांसमिशन)6-स्पीड ऑटोमैटिक – (कीमत)₹9,89,800
  2. Citroen C3 X Shine Turbo: (पावरट्रेन)PureTech 110 DI-Turbo – (ट्रांसमिशन)6-स्पीड मैनुअल – (कीमत)₹9,10,800
  3. Citroen C3 X Shine NA Dual Tone: (पावरट्रेन)PureTech 82 – (ट्रांसमिशन)5-स्पीड मैनुअल – (कीमत)₹8,05,800
  4. Citroen C3 X Shine NA: (पावरट्रेन)PureTech 82 – (ट्रांसमिशन)5-स्पीड मैनुअल – (कीमत)₹7,90,800
  5. Citroen C3 Feel NA O: (पावरट्रेन)PureTech 82 – (ट्रांसमिशन)5-स्पीड मैनुअल – (कीमत)₹7,27,000
  6. Citroen C3 Feel NA: (पावरट्रेन)PureTech 82 – (ट्रांसमिशन)5-स्पीड मैनुअल – (कीमत)₹6,23,000
  7. Citroen C3 Live NA: (पावरट्रेन)PureTech 82 – (ट्रांसमिशन)5-स्पीड मैनुअल – (कीमत)₹5,25,000

ये भी देखिए: 

₹20 लाख में मिल रही है यह धांसू SUV! 2025 Tata Safari Adventure X+ के फीचर्स देख रह जाएंगे हैरान

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com