Navratri 2025: 22 सितंबर से नवरात्रि 2025 का पावन पर्व शुरू होने जा रहा है. नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना, उपवास और सांस्कृतिक आयोजनों से पूरा देश भक्ति के रंग में रंगा रहेगा. घर-घर में और भव्य पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित होंगी और चारों ओर देवी भजनों की गूंज सुनाई देगी.
भोजपुरी इंडस्ट्री में देवी गीतों का क्रेज़
नवरात्रि आते ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में देवी गीतों की बहार आ जाती है. हर साल इस मौके पर कई नए-नए भक्ति गीत रिलीज़ होते हैं, जिन्हें भक्त बड़ी श्रद्धा से सुनते हैं. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर इन गानों का क्रेज़ इतना बढ़ जाता है कि ये कुछ ही दिनों में मिलियंस व्यूज़ हासिल कर लेते हैं.
खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत
इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी अपने नए देवी गीत ‘तू ही हवा पानी बारू हो’ लेकर आए हैं. गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि संगीत छोटू बंटी ने दिया है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस प्रिया रघुवंशी नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
यूट्यूब पर छा गया गाना
यह गाना खेसारी लाल यादव के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Khesari Music World पर रिलीज़ किया गया है. रिलीज़ होते ही गाना तेजी से वायरल हो गया और फैंस इसे बार-बार सुन रहे हैं. नवरात्रि से पहले यह गाना भक्तों की भक्ति और उत्साह को दोगुना कर रहा है.
ये भी देखिए: