Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है और पूरे देश में मां दुर्गा के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी है. पंडालों में रौनक, गलियों में सजावट और मंदिरों में भक्ति का समंदर उमड़ने वाला है.
इसी बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी नवरात्रि के रंग में पूरी तरह रंग चुकी है. खासकर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक देवी गीत इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है.
खेसारी लाल यादव का गाना बना भक्तों की पहली पसंद
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भजन ‘चलो बुलावा आया है…’ इस नवरात्रि फिर से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. देवी मां की भक्ति से सराबोर इस गाने को अब तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाना रिलीज तो 22 सितंबर 2022 को हुआ था, लेकिन हर साल नवरात्रि से पहले यह दोबारा सुर्खियों में आ जाता है.
धमाकेदार टीमवर्क से बना हिट भजन
- सिंगर्स: खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह
- एक्ट्रेस: शिवानी यादव
- गीतकार: प्यारे लाल यादव
- संगीतकार: कृष्णा बेदर्दी
- निर्देशक: रौनक और पवन पाल
भक्तों का कहना है कि इस गाने की धुन, इसके बोल और खेसारी लाल यादव की आवाज दिल को सीधा मां दुर्गा की भक्ति में डूबो देती है.
नवरात्रि में गूंज रही देवी मां की महिमा
नवरात्रि पर हर तरफ मां दुर्गा की भक्ति गीतों की गूंज सुनाई देती है. मंदिरों और पंडालों में ‘चलो बुलावा आया है’ बार-बार बज रहा है. भक्तों का कहना है कि इस गाने को सुनते ही भक्ति का माहौल और गहरा हो जाता है. यही वजह है कि यह हर साल नवरात्रि का ‘ब्लॉकबस्टर भजन’ बन जाता है.
सोशल मीडिया पर फिर छाया गाना
यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक तक यह गाना लगातार शेयर किया जा रहा है. भक्त कमेंट्स में इसे ‘दिल को छू लेने वाला भजन’ बता रहे हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव के फैंस का कहना है कि उनके बिना नवरात्रि का संगीत अधूरा है.
ये भी देखिए: