Navratri 2025: दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार दशहरा 2025, 2 अक्टूबर को पड़ रहा है. हर जगह मेले, रामलीला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. लोग इस मौके पर परिवार और दोस्तों के साथ नाटकों और फिल्मी गीतों का आनंद लेते हैं.
इसी बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी त्योहारों पर अपने खास गानों से रंग भर देती है. इस बार सोशल मीडिया पर एक नया भोजपुरी गाना खूब धूम मचा रहा है – ‘दशहरा में पधारी ऐ जीजा’, जिसे मशहूर सिंगर्स अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है.
2024 में हुआ था रिलीज, अब भी वायरल
यह गाना पिछले साल 3 अक्टूबर 2024 को अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. रिलीज होते ही इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब तक इस गाने को 4.5 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. गाने में अंकुश राजा और प्रिया सिन्हा मुख्य कलाकार के रूप में नजर आ रहे हैं.
इस गाने के बोल बॉस रामपुरी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक का काम प्रियांशु सिंह ने संभाला है. गाने की कहानी बेहद मजेदार है, जिसमें अंकुश राजा की साली फोन कर उन्हें दशहरे पर अपने ससुराल आने का न्योता देती है. जीजा-साली की यह नोकझोंक दर्शकों को खूब गुदगुदा रही है.
सोशल मीडिया पर छाया भोजपुरी गाना
रिलीज होते ही गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया. यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में फैंस ने गाने की मजेदार कहानी, शानदार म्यूजिक और कलाकारों की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की. कई यूजर्स ने इसे दशहरे का स्पेशल हिट करार दिया.
दशहरे पर भोजपुरी गानों की परंपरा
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री दशहरे जैसे त्योहारों पर हमेशा नए गानों से अपने दर्शकों को खुश करती है. इन गानों में त्योहार की उमंग और पारिवारिक रिश्तों की मिठास झलकती है.
‘दशहरा में पधारी ऐ जीजा’ भी अपनी मजेदार कहानी और आकर्षक म्यूजिक की वजह से इस बार के दशहरे की खास पहचान बन चुका है.
यह गाना एक बार फिर साबित करता है कि त्योहारों और भोजपुरी संगीत का मेल हमेशा दर्शकों के दिलों तक पहुंचता है.
ये भी देखिए:
Navratri 2025 में वायरल हुआ भोजपूरी गीत’माई के आरती उतारे’, भक्ति में रंगे पवन सिंह