Mridul Tiwari Net Worth: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आगाज हो चुका है और इस सीजन की थीम है ‘घरवालों की सरकार’, जो लोकतंत्र से प्रेरित है. इस बार शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट्स में से एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है – मृदुल तिवारी.
मृदुल सिर्फ यूट्यूबर नहीं, बल्कि एक ऐसे डिजिटल स्टार हैं जिन्होंने अपने देसी ह्यूमर और पारिवारिक कहानियों को मजेदार अंदाज़ में पेश करके लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है.
इटावा से बिग बॉस तक का सफर
मृदुल तिवारी का जन्म 7 मार्च 2001 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुआ था. उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की. उनके पिता का नाम राघवेंद्र तिवारी और मां का नाम शशि तिवारी है. दो बहनों में से एक प्रगति तिवारी तो पहले से ही एक पॉपुलर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर हैं.
कम उम्र से ही मृदुल को फोटोग्राफी का शौक था. 17 साल की उम्र में उन्होंने पहला कैमरा खरीदा और इसी शौक ने उन्हें कंटेंट क्रिएटर बना दिया. साल 2018 में उन्होंने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो ‘Sister Vs Girlfriend’ अपलोड किया, जो वायरल हो गया और 43 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर बैठा. इसके बाद मृदुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यूट्यूब से बना डिजिटल स्टार
आज मृदुल का यूट्यूब चैनल The MriDul पर 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनके वीडियो रोजमर्रा की फैमिली सिचुएशंस और देसी कल्चर पर आधारित होते हैं, जिन्हें वह हास्य के तड़के के साथ पेश करते हैं. यही कारण है कि उनका कंटेंट हर उम्र के दर्शकों को पसंद आता है.
इंस्टाग्राम पर भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं है. यहां मृदुल के 4.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इस जबरदस्त पकड़ ने उन्हें भारत का टॉप डिजिटल क्रिएटर बना दिया है.
नेटवर्थ 61 करोड़ रुपये से ज्यादा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृदुल तिवारी की नेटवर्थ करीब 7.35 मिलियन डॉलर (लगभग 61 करोड़ रुपये) है। उनकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा यूट्यूब और ब्रांड कोलैबोरेशन्स से आता है. इसके अलावा इंस्टाग्राम और लाइव शो भी उनकी इनकम का अहम जरिया हैं.
लग्जरी लाइफस्टाइल और कारों का कलेक्शन
मृदुल तिवारी को कारों का खासा शौक है. उनके पास Lamborghini Huracan, Porsche 718 Boxster, BMW, Mini Cooper, Thar और Scorpio जैसी लग्जरी और प्रीमियम गाड़ियां हैं. साल 2023 में उन्होंने अपनी Lamborghini पर ‘जय श्रीराम’ लिखवाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
पर्सनल लाइफ
मृदुल अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं. अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है और ज्यादातर वक्त कंटेंट क्रिएशन और फैन्स से जुड़े रहने में बिताते हैं.
इटावा के छोटे से कस्बे से निकलकर करोड़ों के मालिक बनने तक का सफर मृदुल तिवारी की मेहनत और क्रिएटिविटी का जीता-जागता उदाहरण है. अब बिग बॉस 19 उनके करियर में एक और नया अध्याय जोड़ने जा रहा है.
ये भी देखिए: