Motorola का क्रिस्टल धमाका! लॉन्च हुआ Razr 60 और Moto Buds Loop, जानें कीमत और फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Motorola Razr 60 And Moto Buds: भारतीय बाजार में मोटोरोला ने अपनी Brilliant Collection पेश कर तहलका मचा दिया है. इस कलेक्शन में कंपनी ने लॉन्च किया है Motorola Razr 60 का Swarovski Edition और Moto Buds Loop earphones, जिनकी खूबसूरती किसी लग्जरी ज्वेलरी से कम नहीं. खास बात यह है कि दोनों डिवाइस Pantone Ice Melt कलर फिनिश में आए हैं और इनमें असली Swarovski Crystals सजे हैं.

Motorola Razr 60 Swarovski Edition –लग्जरी स्मार्टफोन का नया चेहरा

मोटोरोला का यह लिमिटेड एडिशन फोल्डेबल स्मार्टफोन दिखने में बेहद शाही है. इसमें 3D क्विल्टेड लेदर जैसा डिजाइन है जिस पर जड़े हैं 35 Swarovski क्रिस्टल, वहीं फोन के हिंग पर लगाया गया है 26-फेसेट क्रिस्टल. फोन के वॉल्यूम बटन भी क्रिस्टल-इंस्पायर्ड डिज़ाइन में दिए गए हैं. साथ में मिलेगा प्रीमियम क्रॉसबॉडी केस, जो इसे और भी एक्सक्लूसिव बनाता है.

  • डिस्प्ले – 6.9-इंच LTPO pOLED मेन डिस्प्ले और 3.63-इंच pOLED कवर डिस्प्ले
  • प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 7400X SoC
  • कैमरा – 50MP OIS मेन सेंसर + 13MP अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा, 32MP सेल्फी शूटर
  • ड्यूरबिलिटी – Gorilla Glass Victus, IP48 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, 5 लाख बार फोल्ड टेस्टेड हिंग

Moto Buds Loop Swarovski Edition – ज्वेलरी-इंस्पायर्ड ईयरफोन

सिर्फ फोन ही नहीं, मोटोरोला ने अपने ईयरबड्स को भी शाही अंदाज में पेश किया है. इन Swarovski Edition Buds पर जड़े हैं असली क्रिस्टल, जो इन्हें हाई-फैशन एक्सेसरी जैसा लुक देते हैं.

  • ऑडियो – 12mm ड्राइवर्स, Bose ट्यूनिंग, Spatial Audio सपोर्ट
  • AI फीचर्स – CrystalTalk AI, Moto AI, Smart Connect
  • बिल्ड – IP54 रेटेड, ओपन-ईयर फ्रेम
  • बैटरी बैकअप – 37 घंटे तक का प्ले टाइम, 10 मिनट चार्ज पर 3 घंटे का इस्तेमाल

कीमत और उपलब्धता

  • Motorola Razr 60 Swarovski Edition: ₹54,999 (बैंक ऑफर के बाद ₹49,999)
  • Moto Buds Loop Swarovski Edition: ₹24,999
  • पूरी Brilliant Collection (फोन + ईयरबड्स): ₹64,999 (ऑफर प्राइस ₹59,999)
  • सेल शुरू – 11 सितंबर दोपहर 12 बजे से
  • कहां मिलेगा – Flipkart, Motorola.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर
  • लिमिटेड क्वांटिटी में उपलब्ध

मोटोरोला का यह Swarovski कलेक्शन सिर्फ गैजेट नहीं, बल्कि लग्जरी और टेक्नोलॉजी का ऐसा कॉम्बिनेशन है जो पहली बार भारतीय बाजार में देखने को मिल रहा है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com