Motorola Edge 70 Pro: Motorola एक बार फिर प्रीमियम सेगमेंट में धमाल मचाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी जल्द ही अपना नया फोन Moto Edge 70 Pro लॉन्च करने वाली है, जिसे अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन सीधे Apple iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge जैसे फ्लैगशिप डिवाइस को टक्कर देगा.
फिलहाल चीन के लिए कंपनी ने Moto X70 Air का नाम कन्फर्म किया है, लेकिन माना जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में यही फोन Motorola Edge 70 Pro के नाम से लॉन्च होगा. हाल ही में कंपनी ने एक टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें इसके अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल की झलक देखने को मिली.
Moto Edge 70 Pro का डिज़ाइन और फीचर्स (लीक्ड)
- लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Edge 70 Pro की मोटाई 6mm से भी कम हो सकती है.
- इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो टॉप-लेफ्ट कोने में रेक्टेंगुलर मॉड्यूल में होगा.
- कैमरा लेंस के चारों ओर लाइम-ग्रीन एक्सेंट्स होंगे, जो इसे स्टाइलिश लुक देंगे.
- बैक पैनल पर टेक्सचर्ड फिनिश देखने को मिलेगी, जिससे फोन पर फिंगरप्रिंट के निशान कम पड़ेंगे और ग्रिप भी बेहतर होगी.
- इस बार Motorola ने पिछले Edge सीरीज़ के कर्व्ड डिस्प्ले की जगह फ्लैट स्क्रीन देने का फैसला किया है, जिसे कई यूज़र ज्यादा प्रैक्टिकल मानते हैं.
- कंपनी का Pantone के साथ पार्टनरशिप भी जारी रहेगा और टीज़र में फोन का बोल्ड ग्रीन कलर वेरिएंट देखने को मिला है.
AI फीचर्स की झलक
टीज़र में एक खास AI बटन भी दिखाई दिया है. माना जा रहा है कि यह बटन कई स्मार्ट AI फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा देगा. हालांकि, फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
Moto Edge 70 Pro लॉन्च टाइमलाइन
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन सबसे पहले चीन में Moto X70 Air के नाम से लॉन्च होगा.
- इसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 70 Pro नाम से उतारा जाएगा.
- लॉन्च की टाइमलाइन अक्टूबर 2025 या उसके बाद की हो सकती है.
Moto Edge 70 Pro की कीमत (संभावित)
भारत में इस फोन की कीमत ₹35,000 के आसपास हो सकती है. तुलना करें तो पिछले साल लॉन्च हुआ Moto Edge 60 Pro करीब ₹29,999 में आया था. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
क्यों है खास Motorola Edge 70 Pro?
- अल्ट्रा-स्लिम बॉडी (6mm से भी कम)
- फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन
- AI बटन के साथ स्मार्ट फीचर्स
- ट्रिपल कैमरा सेटअप और स्टाइलिश ग्रीन एक्सेंट्स
अगर आप स्टाइलिश और प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Motorola Edge 70 Pro आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इसके स्लिम डिजाइन और नए AI फीचर्स इसे 2025 के सबसे चर्चित स्मार्टफोन्स में से एक बना रहे हैं.
ये भी देखिए:
₹10,000 तक सस्ता हुआ Google Pixel 9a, दमदार बैटरी और स्पेसिफिकेशन ने लूटा लोगों का दिल