स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ इस दिन लॉन्च होगा Motohaus VLF Mobster, ₹1.40 लाख हो सकती है कीमत

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Motohaus VLF Mobster: इटालियन ब्रांड Motohaus ने आखिरकार अपने नए स्कूटर VLF Mobster की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी 25 सितंबर को इस स्कूटर को भारत में पेश करेगी. खास बात यह है कि यह ब्रांड का देश में पहला ICE (Internal Combustion Engine) स्कूटर होगा. इससे पहले Motohaus ने भारतीय बाजार में Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था.

कंपनी ने इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लाने के लिए KAW Veloce Motors (KVM) के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत इसे कोल्हापुर में लोकल असेंबली के जरिए तैयार किया जाएगा. कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹1.40 लाख होगी.

धांसू डिजाइन और स्ट्रीट बाइक जैसा हैंडलबार

VLF Mobster का डिजाइन इसे बाकी स्कूटर्स से अलग बनाता है। इसमें फ्रंट पैनल पर ट्विन-हेडलैम्प सेटअप दिया गया है, जो इसे आक्रामक लुक देता है. इसका सिंगल-पीस सीट और यूनिक डिजाइन वाला साइड पैनल इसे और भी पावरफुल अपील देता है. चौड़ा हैंडलबार स्ट्रीट बाइक जैसा है, जो राइडिंग का अलग ही अनुभव देगा.

प्रीमियम फीचर्स की भरमार

यह स्कूटर सिर्फ लुक्स में ही नहीं, फीचर्स में भी टॉप-क्लास है. इसमें मिलेंगे…

  • डुअल-चैनल ABS (स्विचेबल)
  • 5-इंच फुली डिजिटल कलर TFT डिस्प्ले
  • मोबाइल स्क्रीन मिररिंग सपोर्ट
  • लाइव डैशकैम फंक्शन
  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर्स
  • 12-इंच अलॉय व्हील्स, 120 सेक्शन फ्रंट और 130 सेक्शन रियर टायर के साथ
  • डिस्क ब्रेक सिस्टम

इंजन ऑप्शन और पावर

  • कंपनी ने अभी कंफर्म नहीं किया है कि स्कूटर में 125cc इंजन मिलेगा या 180cc
  • 125cc वेरिएंट: 12 bhp पावर और 11.7 Nm टॉर्क
  • 180cc वेरिएंट: 18 bhp पावर और 15.7 Nm टॉर्क
  • कलर ऑप्शन में ग्रे, व्हाइट, रेड और येलो शामिल होंगे.
  • भारत में प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में नई चुनौती

VLF Mobster अपने स्पोर्टी डिजाइन, दमदार फीचर्स और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ भारतीय प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में सीधी टक्कर देगा. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला Yamaha Aerox 155 और Aprilia SXR 160 जैसे स्कूटर्स से होने की संभावना है.

ये भी देखिए: 

Kawasaki का धमाका! 2026 में नए रंगों में लौटी Ninja ZX-6R और 650, देखिए पूरी लिस्ट

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com