₹64,990 से शुरू हुआ Moto Book 60 Pro, मिलेगा AI फीचर्स और दमदार Intel Core Ultra प्रोसेसर

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Moto Book 60 Pro: Motorola ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप Moto Book 60 Pro पेश किया है. यह लैपटॉप न सिर्फ दमदार Intel Core Ultra 7 और Ultra 5 H-सीरीज़ प्रोसेसर से लैस है, बल्कि इसमें बिल्ट-इन AI फीचर्स भी दिए गए हैं.

कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड्स पर खरी उतरती है, यानी यह मजबूत और टिकाऊ है. इसके अलावा लैपटॉप में शानदार 14 इंच का 2.8K OLED डिस्प्ले और Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं.

Moto Book 60 Pro की कीमत और उपलब्धता

Moto Book 60 Pro की शुरुआती कीमत भारत में ₹64,990 रखी गई है, जो Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर और 16GB RAM वाले मॉडल के लिए है. वहीं Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर और 32GB RAM वाला वेरिएंट ₹80,990 में मिलेगा. दोनों ही वेरिएंट्स में 1TB SSD स्टोरेज की सुविधा दी गई है.

बैंक ऑफर्स के साथ, यह लैपटॉप और सस्ता हो जाता है.

  1. Intel Core Ultra 5 मॉडल: ₹59,990 (512GB स्टोरेज के साथ)
  2. Intel Core Ultra 7 मॉडल: ₹75,990 (512GB स्टोरेज के साथ)

ग्राहकों के लिए यह डिवाइस Bronze Green और Wedgewood कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. खरीदी के लिए यह Flipkart और Motorola India की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.

Moto Book 60 Pro स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

  • डिस्प्ले: 14 इंच 2.8K OLED स्क्रीन (2880×1800 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट, 500nits ब्राइटनेस (टिपिकल), 1,100nits (पीक ब्राइटनेस), 100% DCI-P3 कलर कवरेज, TÜV Rheinland Low Blue Light और Flicker Free सर्टिफिकेशन
  • प्रोसेसर: Intel Core Ultra 5 225H या Intel Core Ultra 7 225H।
  • रैम और स्टोरेज: 16GB DDR5 RAM (Ultra 5 वेरिएंट) और 32GB DDR5 RAM (Ultra 7 वेरिएंट), 1TB SSD स्टोरेज तक सपोर्ट
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Windows 11 Home
  • कनेक्टिविटी: Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB 3.2 Gen 1, USB-C 3.2 Gen 1 (PD 3.0 और DisplayPort 1.4 सपोर्ट), HDMI 2.1 TMDS, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोSD कार्ड रीडर
  • ऑडियो और कैमरा: 2W Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर, Windows Hello सपोर्ट वाला IR कैमरा, प्राइवेसी शटर
  • AI फीचर्स: Smart Connect (Cross Control, Swipe to Stream, File Transfer जैसी खूबियां)
  • बैटरी: 60Wh बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • डायमेंशन और वजन: 313.4×221×16.9 मिमी, वजन 1.39kg

Moto Book 60 Pro की खासियतें

  • OLED डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अल्ट्रा-स्मूद और कलर-एक्युरेट स्क्रीन
  • टिकाऊ डिजाइन: मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी
  • AI इंटीग्रेशन: डिवाइस कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट
  • पावरफुल परफॉर्मेंस: Intel Core Ultra प्रोसेसर और हाई-स्पीड DDR5 RAM

यह लैपटॉप खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो परफॉर्मेंस, स्टाइल और ड्यूरेबिलिटी को एक साथ चाहते हैं. अपने प्राइस सेगमेंट में यह प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव यूज़र्स के लिए एक दमदार विकल्प साबित हो सकता है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com