₹3 लाख तक सस्ती हुई Mini Cooper, देखें JCW, Classic और Favoured की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Mini Cooper: भारत में लग्ज़री कार ब्रांड Mini ने अपने लोकप्रिय मॉडल Mini Cooper की कीमतों में भारी कटौती कर दी है. GST 2.0 के लागू होने के बाद कंपनी ने Cooper को और भी किफायती बना दिया है.

अब ग्राहक करीब ₹3 लाख तक का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, ब्रांड का दूसरा मॉडल Mini Countryman अपनी पुरानी कीमत पर ही उपलब्ध रहेगा क्योंकि GST 2.0 का असर इलेक्ट्रिक वाहनों के टैक्स स्ट्रक्चर पर नहीं पड़ा है.

Mini Cooper के नए वेरिएंट्स और कीमतें

Mini Cooper भारत में चार वेरिएंट्स Essential, Classic, Favoured और JCW में उपलब्ध है. नई कीमतों के बाद Cooper अब पहले से ज्यादा आकर्षक डील साबित हो रही है.

Mini Cooper Essential Pack

  • पहले कीमत: ₹46.20 लाख (ex-showroom)
  • अब कीमत: ₹43.70 लाख (ex-showroom)
  • कटौती: ₹2.50 लाख

Mini Cooper Classic Pack

  • पहले कीमत: ₹51.95 लाख (ex-showroom)
  • अब कीमत: ₹49.20 लाख (ex-showroom)
  • कटौती: ₹2.75 लाख

Mini Cooper Favoured Pack

  • पहले कीमत: ₹55 लाख (लगभग)
  • अब कीमत: ₹52 लाख (ex-showroom)
  • कटौती: ₹3 लाख

Mini Cooper JCW Pack

  • पहले कीमत: ₹57.50 लाख (लगभग)
  • अब कीमत: ₹54.50 लाख (ex-showroom)
  • कटौती: ₹3 लाख

Mini Countryman की कीमत

अगर आप इलेक्ट्रिक Mini खरीदने की सोच रहे हैं तो Mini Countryman EV फिलहाल ₹54.90 लाख (ex-showroom) से शुरू होती है. इस पर GST 2.0 का कोई असर नहीं पड़ा है.

क्यों खास है Mini Cooper?

Mini Cooper हमेशा से भारत में लग्ज़री और स्पोर्टी स्टाइल का कॉम्बिनेशन रही है. अब कीमतों में हुई भारी कटौती से यह कार त्योहारी सीज़न में और भी बड़े पैमाने पर खरीदारों को आकर्षित करने के लिए तैयार है.

आसान शब्दों में कहें तो GST 2.0 का फायदा अब Mini Cooper के शौकीनों तक पहुंच चुका है. जो लोग हमेशा से इस प्रीमियम हैचबैक को खरीदने का सपना देख रहे थे, उनके लिए अब ये सही समय हो सकता है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com