Mika Singh net worth: 99 घरों और 100 एकड़ के फार्महाउस के मालिक हैं मीका सिंह, जानिए सिंगर की पूरी संपत्ति

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Mika Singh net worth: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर मीका सिंह अपने गानों और रॉयल लाइफस्टाइल के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि मीका सिंह सिर्फ शोहरत ही नहीं, बल्कि रियल एस्टेट के भी बादशाह हैं? जी हां, मीका सिंह 99 घरों और 100 एकड़ के फार्महाउस के मालिक हैं. उनकी स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग और जमीन में निवेश करने की सोच उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती है.

मीका सिंह के पास 99 घर

एक पुराने इंटरव्यू में मीका सिंह ने खुलासा किया था कि उनके 99वें घर को बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया था. उन्होंने कहा कि उनके घर छोटे-बड़े, गांव और शहर – हर जगह बने हुए हैं. मीका का मानना है कि असल मायने इस बात के नहीं हैं कि आपके घर कितने बड़े हैं, बल्कि ये है कि आपने कितनी संपत्ति बनाई है.’

जमीन में निवेश पर खास भरोसा

मीका सिंह ने बातचीत के दौरान बताया, ‘हम किसानों के बच्चे हैं. हमें पैसों का इस्तेमाल करना नहीं आता था। बस दादाजी से एक ही बात सीखी कि जमीन कभी धोखा नहीं देती. इसलिए मैंने जब भी पैसा कमाया, उसे प्रॉपर्टी में लगाया.’

लग्जरी खर्चों से ज्यादा संपत्ति पर ध्यान

हालांकि पब्लिक इमेज में मीका सिंह लग्जरी और पार्टियों के लिए मशहूर हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वो पैसा उड़ाने में यकीन नहीं रखते। उनका कहना है, ‘लोग सोचते हैं मीका सिंह 20 लड़कियों के साथ डांस कर रहे होंगे और नोट उड़ा रहे होंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि मैंने जो भी कमाया, उससे संपत्ति खरीदी. ये लाइफ में सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट है.’

इंडस्ट्री के सिंगर्स को दी सलाह

मीका सिंह ने बाकी गायकों को भी सलाह दी कि वे फिजूलखर्ची से बचें और बचत पर ध्यान दें. उन्होंने कहा, ‘बहुत से सिंगर्स हैं जो सिर्फ गुच्ची-वुच्ची पहनते हैं और चार्टर्ड प्लेन में घूमते हैं। लेकिन असली समझदारी है अपनी मेहनत की कमाई को बचाना और सही जगह लगाना.’

मीका सिंह की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीका सिंह की कुल नेटवर्थ करीब 82 करोड़ रुपये आंकी गई है. वो इंडस्ट्री के सबसे अमीर सिंगर्स में गिने जाते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति उनकी समझदारी भरे फैसलों की गवाही देती है.

साफ है कि मीका सिंह सिर्फ एक बड़े सिंगर ही नहीं, बल्कि स्मार्ट इन्वेस्टर भी हैं. उनकी ये सोच आने वाले कलाकारों के लिए भी बड़ी सीख है कि नाम और शोहरत के साथ-साथ भविष्य के लिए मजबूत निवेश करना भी उतना ही जरूरी है.

ये भी देखिए: 

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com