₹17.25 लाख में MG Windsor Exclusive Pro, रेंज 449KM और फीचर्स झकास

Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

JSW MG Motor India भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में लगातार धमाके कर रही है. ZS EV से शुरुआत कर MG ने Comet EV, फिर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Windsor EV और फिर उसका अपग्रेडेड वर्जन Windsor Pro लॉन्च किया.

अब कंपनी ने इसी Windsor Pro का एक सस्ता और नया बेस वेरिएंट लॉन्च कर दिया है – MG Windsor Exclusive Pro, जिसकी कीमत ₹17.25 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह वेरिएंट अब शोरूम्स में पहुंचना शुरू हो गया है. आइए जानते हैं इस नए वेरिएंट में क्या मिलेगा, क्या नहीं मिलेगा और इसमें कितनी ताकत है.

क्या है नया बेस वेरिएंट?

MG ने Windsor Pro का नया बेस वेरिएंट Exclusive Pro लॉन्च किया है, जो कि पहले से मौजूद Essence Pro वेरिएंट से सस्ता है. हालांकि बाहर से देखने पर दोनों वेरिएंट्स लगभग एक जैसे लगते हैं.

एक्सटीरियर फीचर्स जो दोनों वेरिएंट्स में मिलते हैं:

  • फुल-LED लाइटिंग सेटअप
  • फ्लश डोर हैंडल्स
  • 18-इंच के अलॉय व्हील्स
  • क्रोम हाइलाइट्स
  • कॉर्नरिंग लाइट्स
  • ग्लास एंटीना
  • MG का इल्युमिनेटेड लोगो

इंटीरियर और फीचर्स

Windsor Exclusive Pro का इंटीरियर भी बेहद प्रीमियम है। इसमें आपको मिलते हैं:

  • डुअल-टोन आइवरी इंटीरियर थीम
  • गोल्ड हाइलाइट्स के साथ लेदरेट सीट्स
  • 15.6 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (9 स्पीकर्स के साथ)
  • 8.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • Aero-Lounge रियर सीट्स
  • 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • कीलेस एंट्री और वायरलेस चार्जर
  • ऑटो डिमिंग IRVM, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • 360 डिग्री कैमरा
  • 6 एयरबैग्स
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • सभी चार पावर विंडो में ऑटो अप/डाउन फीचर

किन फीचर्स की होगी कमी?

हालांकि Exclusive Pro काफी फुली लोडेड है, लेकिन इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो Essence Pro में मिलते हैं:

  • Infinity View ग्लास रूफ
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • PM 2.5 एयर फिल्टर
  • 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग
  • पावर्ड टेलगेट
  • V2L (Vehicle-to-Load) और V2V (Vehicle-to-Vehicle) चार्जिंग
  • 12 ADAS सेफ्टी फीचर्स (जैसे Lane Assist, Auto Emergency Braking आदि)

Essence Pro की कीमत ₹18.31 लाख है, यानी की यह नया Exclusive Pro वेरिएंट उससे ₹1.06 लाख सस्ता है.

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

Exclusive Pro और Essence Pro दोनों में एक जैसा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है.

  • बैटरी कैपेसिटी 52.9 kWh
  • मोटर आउटपुट 136 PS पावर, 200 Nm टॉर्क
  • रेंज 449 किमी (ARAI क्लेम्ड)
  • ड्राइवट्रेन फ्रंट-व्हील ड्राइव

इन वेरिएंट्स में DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है, जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज किया जा सकता है. हालांकि, Exclusive Pro में V2L और V2V चार्जिंग टेक्नोलॉजी नहीं मिलेगी.

कीमत और EMI ऑप्शन

  • एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली): ₹17.25 लाख
  • EMI विकल्प: ₹4,299/माह (9.7% ब्याज दर के साथ)

टक्कर किससे?

MG Windsor Exclusive Pro का मुकाबला भारत की इन टॉप EV कारों से है:

  • Bajaj Chetak EV – ₹99,900 से शुरू
  • TVS iQube – ₹94,434 से ₹1.31 लाख
  • Ola S1 Pro – ₹1.16 से ₹1.36 लाख
  • Honda Activa Electric (अपकमिंग) – ₹1.17 से ₹1.52 लाख

ये भी देखिए: ₹8.50 लाख में नई Maruti Brezza 2025 का धमाका, मिलेगा हाइब्रिड इंजन और नए फीचर्स का तड़का

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com