MG M9 Electric MPV: साल की सबसे बड़ी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों में से एक MG M9 Electric MPV, अब सुर्खियों में है. 5.2 मीटर से भी ज्यादा लंबी ये इलेक्ट्रिक वैन उन लोगों के लिए है जो रियर सीट सेफारी और लग्जरी का मजा लेना चाहते हैं.
इसमें 90 kWh की बैटरी है जो करीब 550 किमी की रेंज देती है और अंदर से ये किसी फाइव-स्टार होटल के लाउंज से कम नहीं लगती. 2025 एमजी एम9 की अनुमानित कीमत एक्स-शोरूम ₹70 लाख से ₹75 लाख के बीच बताई जा रही है.
शानदार स्पेस और लग्जरी फीचर्स
MG M9 का व्हीलबेस 3,200 मिमी है और इसके स्लाइडिंग दरवाजे इतने बड़े हैं कि अंदर-बाहर आना बेहद आसान है. मिडल रो की कैप्टन सीट्स पूरी तरह इलेक्ट्रिक हैं, जो कुछ बटन दबाते ही रीक्लाइन होकर लाउंज जैसी हो जाती हैं. इन सीट्स में 16-वे एडजस्टमेंट, हीटिंग, कूलिंग, मसाज और कैल्फ सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही, यूएसबी चार्जर, नेक सपोर्ट और कप होल्डर जैसे छोटे-छोटे डिटेल्स इसे और प्रीमियम बनाते हैं.
कैबिन काफी हवादार और खुला हुआ है. बड़ी विंडो, क्वार्टर ग्लास और डुअल सनरूफ के चलते हर रो में बैठे यात्री को स्पेस भरपूर महसूस होता है. थर्ड रो भी दो वयस्कों के लिए पूरी तरह आरामदायक है. हालांकि अंडर थाई सपोर्ट थोड़ा बेहतर हो सकता था.
फ्रंट सीट्स में भी फुल लग्जरी
अक्सर वैन की फ्रंट सीट्स फीचर्स के मामले में कमजोर होती हैं, लेकिन MG M9 इस मिथक को तोड़ती है. यहां भी आपको हीटिंग, कूलिंग, मसाज और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाले सीट्स मिलते हैं. डैशबोर्ड पर ब्राउन लेदर और स्लीक लाइनों का इस्तेमाल इसे शानदार लुक देता है.
12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम बेहद ब्राइट और रिस्पॉन्सिव है, हालांकि फिजिकल बटन की कमी महसूस होती है. ड्राइवर डिस्प्ले 7 इंच का है, जो छोटा लग सकता है, लेकिन चूंकि ज्यादातर ग्राहक खुद नहीं चलाएंगे, ये बहुत बड़ी कमी नहीं मानी जा सकती.
फीचर्स और सेफ्टी की भरमार
MG M9 में है शानदार JBL का 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, तीन ज़ोन AC, एम्बियंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर और डैशकैम से लैस इलेक्ट्रिक रियर-व्यू मिरर.
सेफ्टी के मामले में भी M9 पीछे नहीं है. Euro NCAP और ANCAP दोनों में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है. 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS के साथ ये कार एक्टिव और पैसिव सेफ्टी के हर स्टैंडर्ड पर खरी उतरती है.
बैटरी, परफॉर्मेंस और ड्राइव एक्सपीरियंस
MG M9 में 90 kWh की बैटरी दी गई है, जो WLTP साइकिल में 430 किमी की और इंटरनल टेस्टिंग में 550 किमी तक की रेंज देती है. इसमें 245hp का फ्रंट-एक्सल मोटर है जो 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
ड्राइव करते वक्त ये वैन काफी स्टेबल लगती है। हालांकि बॉडी रोल कुछ हद तक महसूस होता है, लेकिन हाईवे पर ट्रिपल-डिजिट स्पीड पर भी ये काफी आरामदायक लगती है. सस्पेंशन सॉफ्ट है और गड्ढों को बड़ी आसानी से झेल लेता है.
स्पोर्ट मोड में एक्सेलरेशन थोड़ी और तेज हो जाती है, लेकिन ये वैन रेसिंग के लिए नहीं बनी, बल्कि रियर सीट सेफारी के लिए है.
ये भी देखिए: Tesla की भारत में एंट्री फाइनल, 15 जुलाई को खुलेगा पहला शोरूम, इस धांसू मॉडल से होगी शुरूआत