₹60 लाख में 2025 Mercedes-Benz CLA Electric, 792 KM रेंज के साथ रफ्तार का मास्टरमाइंड

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Mercedes-Benz CLA Electric: कोपेनहेगन की सड़कों पर दौड़ती इस नई Mercedes-Benz CLA Electric ने ये साबित कर दिया कि लग्जरी और टेक्नोलॉजी का मिलन अब केवल भविष्य की बात नहीं रही, बल्कि यह आज की हकीकत बन चुका है. Mercedes-Benz की यह कार सिर्फ EV होने का नाम नहीं, बल्कि हर पहलू में परफेक्ट साबित होती है.

नई CLA Electric का डिज़ाइन बेहद सधा हुआ और एयरोडायनामिक है। जहां बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ध्यान खींचने के लिए डिजाइन में शोर मचाती हैं, वहीं CLA की डिज़ाइन फुसफुसाहट जैसी हैनरम, स्मार्ट और सटीक.

  • इसका ड्रैग कोएफिशिएंट महज़ 0.21 है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर बनाता है.
  • सामने की ग्रिल की जगह 142 ग्लोइंग Mercedes स्टार्स हैं.
  • LED लाइट बार, फ्रेमलेस डोर्स, और 19-इंच के एयरो व्हील्स इसे बेहद प्रीमियम लुक देते हैं.
  • यह पहली CLA है जिसमें पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक तीनों वेरिएंट्स का एक-सा डिज़ाइन है, जो ब्रांड की एकरूपता को दर्शाता है.

स्पेस और साइज

  • यह CLA पहले से लंबी है 40 मिमी ज़्यादा लंबी, और 60 मिमी बड़ा व्हीलबेस.
  • पीछे की ओर है 470 लीटर का बूट स्पेस और पहली बार Mercedes के कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 101 लीटर का ‘फ्रंक‘ (फ्रंट बूट).

केबिन और टेक्नोलॉजी

इसका इंटीरियर पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक है:

  • तीन स्क्रीन वाला कर्व्ड डैशबोर्ड, जिसमें पैसेंजर के लिए भी स्क्रीन (भारत में शायद न आए).
  • नया MB.OS ऑपरेटिंग सिस्टम, जो ChatGPT से चलने वाले वॉइस कमांड, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऐप्स, और वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट करता है.
  • Dolby Atmos वाला Burmester साउंड सिस्टम, गेमिंग के लिए कंसोल कनेक्टिविटी यानी यह कार आपकी मूवी हॉल या गेमिंग ज़ोन भी बन सकती है.
  • गूगल मैप्स इंटीग्रेशन के साथ रियल टाइम चार्जिंग और ट्रैफिक डेटा.

आराम और एयर कंडीशनिंग

  • फ्रंट सीट्स शानदार, लेकिन पीछे स्पेस थोड़ा सीमित (कूपे स्टाइल की वजह से).
  • पैनोरमिक सनरूफ, रीयर AC वेंट, और बेहतर क्वालिटी मटेरियल इसे क्लास अपग्रेड करते हैं.
  • खास है इसका मल्टी-सोर्स हीट पंप सिस्टम, जो बैटरी और मोटर की बची हुई गर्मी को दोबारा उपयोग में लाता है भारत में गर्मियों के लिए इसमें IR-रिफ्लेक्टिव ग्लास और Low-E कोटिंग वाली सनरूफ दी गई है.

परफॉर्मेंस और रेंज

CLA दो वेरिएंट में आई है:

CLA 250+ (RWD):

  • 270 hp पावर, 335 Nm टॉर्क
  • 0-100 km/h: 6.7 सेकंड
  • WLTP रेंज: 792 km

CLA 350 4MATIC (AWD):

  • 350 hp पावर, 515 Nm टॉर्क
  • 0-100 km/h: 4.9 सेकंड
  • WLTP रेंज: 771 km

85 kWh बैटरी और 800V आर्किटेक्चर

320 kW DC चार्जिंग से सिर्फ 10 मिनट में मिलेंगे 325 किमी

2-स्पीड ट्रांसमिशन, जो आमतौर पर हाई-एंड EVs में मिलता है

मोटर की बैलेंस्ड एफिशिएंसी: 93% बैटरी-टू-व्हील

सेफ्टी और सस्टेनेबिलिटी

  • सेगमेंट की पहली कार जिसमें सेंटर एयरबैग स्टैंडर्ड आता है
  • क्रैश में ऑटोमैटिक सिस्टम शटडाउन, 8-लेयर बैटरी प्रोटेक्शन, और थर्मल सेफ्टी मॉनिटरिंग
  • 40% कम कार्बन फुटप्रिंट, बैटरी में सिलिकन-ऑक्साइड और रिसाइकल्ड मटेरियल्स का इस्तेमाल
  • भविष्य में आएगा Vehicle-to-Home और Vehicle-to-Grid सपोर्ट भी

Mercedes ने EV गेम को री-डिफाइन किया

CLA Electric सिर्फ एक EV नहीं हैये Mercedes की स्मार्ट, स्टाइलिश और सस्टेनेबल सोच का नतीजा है। इसकी परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और डिजाइन भारत जैसे बाजारों के लिए भी पूरी तरह फिट हैं.

अगर इसे भारत में 60–70 लाख के बीच उतारा गया और MB.OS जैसी खासियतें बनी रहीं, तो यह 1 करोड़ से कम में लग्जरी EV सेगमेंट का नया स्टैंडर्ड सेट कर सकती है.

ये भी देखिए: 

₹1 लाख तक सस्ती हो गई Maruti Suzuki Swift, यहां जानिए नई प्राइस लिस्ट

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com