3.2 सेकंड में 100 km/h पार! भारत में लॉन्च Mercedes-AMG की सुपरकार GT 63 और Pro वर्जन

Avatar
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Mercedes-AMG GT 63 – GT 63 Pro: मर्सिडीज-बेंज इंडिया 27 जून को भारतीय बाजार में अपनी दो नई परफॉर्मेंस कारें — Mercedes-AMG GT 63 4Matic+ और Mercedes-AMG GT 63 Pro 4Matic+ लॉन्च करने जा रही है. इन दोनों सुपरकार्स की एंट्री मर्सिडीज के उस प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी इस साल कुल 8 नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी EQS SUV 450, Maybach SL 680 और G-Class Electric जैसे मॉडल पेश कर चुकी है.

GT 63: दमदार स्टाइल और परफॉर्मेंस का मेल

अगस्त 2023 में पहली बार ग्लोबली पेश की गई नई AMG GT 63 पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ी और दमदार है. इसकी लंबाई 182 मिमी, चौड़ाई 45 मिमी और ऊंचाई 66 मिमी ज्यादा है, जबकि व्हीलबेस में 70 मिमी की बढ़ोतरी की गई है.

इंजन और परफॉर्मेंस:

  • 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन
  • 585 हॉर्सपावर की ताकत और 800Nm टॉर्क
  • 9-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
  • 4Matic+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम
  • 0-100 किमी/घंटा: महज़ 3.2 सेकंड
  • टॉप स्पीड: 315 किमी/घंटा

इसके अलावा, डिजाइन में कई एयरोडायनामिक बदलाव किए गए हैं जो इसके लुक्स को और भी आक्रामक बनाते हैं.

GT 63 Pro: जब चाहिए परफॉर्मेंस का अगला स्तर

GT 63 Pro वर्जन उसी V8 इंजन को और अधिक ताकतवर ट्यूनिंग के साथ पेश करता है। इसका इंजन 612hp और 850Nm टॉर्क जनरेट करता है।

हाइलाइट्स:

  • GT 63 से 27hp और 50Nm ज्यादा पावर
  • टॉप स्पीड: 317 किमी/घंटा
  • बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और लाइटवेट व्हील्स
  • एयरोडायनामिक्स में सुधार: 30 किलो कम फ्रंट लिफ्ट, 15 किलो ज्यादा डाउनफोर्स
  • इन अपग्रेड्स की वजह से GT 63 Pro ट्रैक पर ज्यादा स्थिर और कॉर्नरिंग में ज्यादा ग्रिप वाला अनुभव देता है.

Mercedes-Benz की 2025 रणनीति

AMG GT 63 और GT 63 Pro के साथ Mercedes-Benz का 2025 लाइनअप अब आधा पूरा हो जाएगा. कंपनी का प्लान है कि वो इस साल कुल 8 नए मॉडल्स भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी.

अब तक पेश किए गए मॉडल:

  • EQS SUV 450
  • Maybach SL 680
  • G-Class Electric

AMG GT 63 और GT 63 Pro होंगे चौथा और पांचवां मॉडल. इससे मर्सिडीज की भारत में लग्ज़री और परफॉर्मेंस सेगमेंट में पकड़ और मजबूत होगी.

भारत में कीमत और उपलब्धता

हालांकि कंपनी ने भारत में इन मॉडल्स की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से ऊपर हो सकती है. ये कारें चुनिंदा मर्सिडीज-AMG डीलरशिप्स के जरिए बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगी.

ये भी देखिए: ₹14.89 लाख में लॉन्च हुई Honda City Sport, मिले 7-कलर एम्बिएंट लाइट और ADAS सेफ्टी फीचर्स

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com