325Kmph टॉप स्पीड वाली सुपरकार, Maserati MC Pura ने लॉन्च किए Coupe और Cielo वेरिएंट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Maserati MC Pura Coupe And Cielo: लक्ज़री और स्पोर्ट्स कारों के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. इटली की सुपरकार निर्माता कंपनी Maserati ने भारत में अपनी नई मिड-इंजन सुपरकार MC Pura को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स – Coupe और Cielo (कन्वर्टिबल/ड्रॉप-टॉप) के साथ पेश किया है.

इनमें से Coupe की कीमत ₹4.12 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि Cielo की कीमत ₹5.12 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह कार कंपनी की मशहूर MC20 का एडवांस वर्ज़न है, जिसे इस साल की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था.

दमदार डिजाइन और आक्रामक लुक

Maserati MC Pura का डिजाइन MC20 से मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें कई नए बदलाव किए गए हैं. कार के फ्रंट ग्रिल को डार्क फ्रेम और नए शार्प लुक के साथ तैयार किया गया है. फ्रंट स्प्लिटर को भी रीडिज़ाइन किया गया है और हेडलाइट्स के नीचे मौजूद एयर इंटेक्स पहले से ज्यादा बड़े और आकर्षक दिखते हैं.

रियर बंपर को भी नया और ज्यादा स्कल्प्टेड फिनिश दिया गया है. इसके अलावा, कार पर लगे Trident लोगो और MCPura की बैजिंग में मैजेंटा कलर के साथ ब्लू मिका फ्लेक्स का खास कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. Coupe में यह फिनिश ग्लॉसी है, जबकि Cielo वेरिएंट में इसे मैट लुक दिया गया है.

लग्ज़री इंटीरियर और स्पोर्टी कैबिन

इस सुपरकार का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम है। इसमें लेजर-एट्च्ड Alcantara अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिसमें नॉन-यूनिफॉर्म वर्टिकल स्ट्राइप्स देखने को मिलते हैं.

नई सीट डिज़ाइन डबल-साइडेड बैकिंग के साथ आती है, जिसमें रेड और ब्लू जैसे कॉन्ट्रास्टिंग कलर का इस्तेमाल किया गया है. लेआउट MC20 जैसा ही रखा गया है लेकिन इसे ज्यादा स्पोर्टी और मॉडर्न फील देने की कोशिश की गई है.

जबरदस्त परफॉर्मेंस – 0-100 Kmph सिर्फ 3 सेकेंड में

Maserati MC Pura में कंपनी का दमदार 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो Nettuno V6 इंजन लगाया गया है. यह इंजन 621 hp की पावर और 719 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

  1. Coupe वेरिएंट: 0-100 kmph सिर्फ 2.9 सेकेंड में
  2. Cielo वेरिएंट: 0-100 kmph सिर्फ 3.0 सेकेंड में

दोनों ही मॉडल्स की टॉप स्पीड 325 kmph बताई गई है. इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और पावर सिर्फ रियर व्हील्स को ट्रांसफर होती है.

भारत में लक्ज़री कार मार्केट में नई हलचल

भारत में Maserati MC Pura का लॉन्च सुपरकार प्रेमियों के लिए बड़ा आकर्षण साबित होगा. Ferrari, Lamborghini और McLaren जैसी कंपनियों से मुकाबला करने आई यह कार न सिर्फ डिजाइन बल्कि परफॉर्मेंस और प्राइसिंग में भी प्रीमियम सेगमेंट को टारगेट करती है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com