₹5.79 लाख में आई 2025 Maruti Suzuki Wagon R, CNG से लेकर टॉप मॉडल तक की पूरी प्राइस लिस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Maruti Suzuki Wagon R: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) अब ₹5.79 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर ₹8.53 लाख (ऑन-रोड, टॉप मॉडल) तक मिल रही है. कंपनी ने इसे कई वेरिएंट्स और CNG विकल्पों के साथ पेश किया है, जो बजट फ्रेंडली सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है.

मारुति वैगनआर की दिल्ली में कीमतें (ऑन-रोड)

  1. LXI – ₹6.31 लाख
  2. VXI – ₹6.97 लाख
  3. ZXI – ₹7.33 लाख
  4. LXI CNG – ₹7.47 लाख
  5. VXI AT – ₹7.52 लाख
  6. ZXI Plus – ₹7.85 लाख
  7. ZXI AT – ₹7.88 लाख
  8. VXI CNG – ₹7.96 लाख
  9. ZXI Plus Dual Tone – ₹7.98 लाख
  10. ZXI Plus AT – ₹8.40 लाख
  11. ZXI Plus AT Dual Tone (टॉप मॉडल) – ₹8.53 लाख

डिजाइन और लुक्स

वैगनआर का टॉल-बॉय डिजाइन इसे भीड़ में अलग बनाता है. ड्यूल-टोन वेरिएंट्स में ब्लैक रूफ और अलॉय व्हील्स कार को ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं. सात कलर ऑप्शंस में उपलब्ध – सफेद, सिल्वर, ग्रे, रेड, ब्राउन, ब्लू और ब्लैक.

इंटीरियर और फीचर्स

  • ड्यूल-टोन ब्लैक-बीज इंटीरियर
  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (Android Auto, Apple CarPlay सपोर्ट के साथ)
  • सभी पावर विंडोज
  • स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
  • मैनुअल AC
  • Keyless Entry
  • 341-लीटर का बड़ा बूट स्पेस

सीटिंग पोजिशन ऊंची होने के कारण ड्राइविंग में बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। पीछे की सीटों पर लंबी हाइट वाले लोग भी आसानी से बैठ सकते हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

  • 1.0-लीटर पेट्रोल – 67 PS पावर
  • 1.0-लीटर CNG – 57 PS पावर
  • 1.2-लीटर पेट्रोल – 90 PS पावर
  • दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT (ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स के साथ आते हैं.
  • माइलेज (City) – 15-17 kmpl
  • हाईवे माइलेज – 19-20 kmpl
  • CNG वेरिएंट – और भी ज्यादा किफायती

सेफ्टी फीचर्स

  • 6 एयरबैग्स
  • ABS + EBD
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • हिल होल्ड असिस्ट
    (ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और रियर कैमरा की कमी खलती है)

मुकाबला किससे?

  • Maruti Celerio (₹5.64 लाख से शुरू)
  • Maruti Swift (₹6.49 लाख से शुरू)
  • Tata Tiago, Citroen C3 जैसे मॉडल्स भी इसके सामने मौजूद हैं.

कुल मिलाकर मारुति वैगनआर आज भी पहली बार कार खरीदने वालों और फैमिली-यूजर्स के लिए बेस्ट चॉइस है. यह स्पेस, कम्फर्ट, माइलेज और कम कीमत का सही कॉम्बिनेशन देती है. अगर आप बजट फ्रेंडली और प्रैक्टिकल कार चाहते हैं, तो WagonR अब भी सबसे भरोसेमंद नाम है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com