₹12 लाख में आई Maruti Suzuki Victoris SUV, ADAS, हाइब्रिड और CNG के साथ धांसू एंट्री

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Maruti Suzuki Victoris SUV: मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी मच अवेटेड मिड-साइज SUV Victoris (Escudo) से पर्दा उठा दिया है. यह SUV न सिर्फ दमदार इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है बल्कि फीचर्स के मामले में भी कई बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी. कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और S-CNG ऑप्शन दिए हैं. सबसे खास बात यह है कि Victoris को 5-स्टार BNCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है.

फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास

Level-2 ADAS: मारुति की पहली गाड़ी जिसमें यह फीचर दिया गया है. इसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग एड, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

पावर्ड टेलगेट विद जेस्चर कंट्रोल: अब सिर्फ पैर हिलाकर बूट खुल जाएगा, साथ ही की-फॉब से भी इसे ऑपरेट किया जा सकता है.

सबसे बड़ा डिस्प्ले: इसमें अब तक का सबसे बड़ा SmartPlay Pro X टचस्क्रीन दिया गया है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करता है. साथ ही, इसमें OTA अपडेट्स का भी ऑप्शन है.

10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: यह मारुति की किसी भी कार में अब तक का सबसे एडवांस डिस्प्ले है.

8-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम: Infinity का दमदार सिस्टम, Dolby Atmos 5.1 चैनल सपोर्ट के साथ आता है.

अंडर-फ्लोर CNG टैंक: अब CNG लेने पर बूट स्पेस की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि टैंक नीचे लगाया गया है.

मुकाबला किससे?

मारुति Victoris का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector, Tata Harrier जैसी पॉपुलर SUVs से होगा. कंपनी ने इसे अपने Arena पोर्टफोलियो का फ्लैगशिप प्रोडक्ट बनाया है.

कीमत और बुकिंग

Victoris की शुरुआती कीमत करीब 12 लाख रुपये होने की उम्मीद है. ग्राहक इसे 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.

मारुति सुजुकी Victoris न सिर्फ दमदार सेफ्टी और हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है, बल्कि यह मारुति की इमेज को भी एक नए स्तर पर ले जाएगी. ADAS, बड़ा डिस्प्ले, सराउंड साउंड और अंडर-फ्लोर CNG टैंक जैसे फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में गेम-चेंजर SUV बनाते हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com