2025 Maruti Suzuki XL6: मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर MPV Ertiga को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया था. अब कंपनी ने उसी अंदाज़ में अपनी Nexa आउटलेट से बिकने वाली MPV XL6 को भी अपडेट कर दिया है.
खास बात ये है कि मारुति ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया, बल्कि बदलाव की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर डाले गए नए ब्रॉशर से सामने आई है. ये बदलाव XL6 के सभी वेरिएंट्स Zeta, Alpha और Alpha Plus में किए गए हैं.
स्पोर्टी लुक के लिए नया रियर स्पॉइलर
डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन मारुति ने अब रियर स्पॉइलर को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर जोड़ा है. यह XL6 को पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देता है. इसके अलावा पेंट स्कीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. XL6 अब भी Nexa Blue, Opulent Red, Splendid Silver, Arctic White, Bluish Black और डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध रहेगी. कीमत भी वही यानी ₹11.94 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
अब ज्यादा कम्फर्टेबल केबिन
XL6 के इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव एयर-कंडीशनिंग वेंट्स के पोज़िशन में हुआ है। पहले सेकंड-रो के वेंट्स छत पर होते थे, लेकिन अब इन्हें सेंटर कंसोल के पीछे शिफ्ट कर दिया गया है. इस बदलाव से पीछे बैठने वालों के लिए अतिरिक्त हेडरूम मिल गया है.
- थर्ड-रो पैसेंजर्स के लिए भी अब नए एयर वेंट्स दिए गए हैं, जिनमें ब्लोअर स्पीड एडजस्टमेंट का फीचर है.
- इसके अलावा, अब Type-C USB चार्जिंग पोर्ट्स का भी इजाफा किया गया है—दो आउटलेट सेकंड रो के लिए और दो थर्ड रो के लिए.
- यानी अब XL6 का केबिन और भी ज्यादा प्रैक्टिकल और फैमिली-फ्रेंडली हो गया है.
इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं
मैकेनिकल लेवल पर XL6 पहले जैसी ही है। इसमें वही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 102 bhp पावर और 136.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको
5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं.
कंपनी ने इसका CNG वेरिएंट भी बरकरार रखा है, जो 87 bhp और 121.5 Nm टॉर्क देता है. ये वेरिएंट सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
मारुति सुजुकी ने XL6 में छोटे-छोटे लेकिन प्रैक्टिकल अपग्रेड्स किए हैं, जिससे यह अब पहले से ज्यादा कम्फर्टेबल और मॉडर्न फैमिली MPV बन गई है. जो लोग प्रीमियम डिज़ाइन और प्रैक्टिकल फीचर्स के साथ किफायती MPV की तलाश में हैं, उनके लिए अपडेटेड XL6 एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है.
ये भी देखिए: