₹1 लाख तक सस्ती हो गई Maruti Suzuki Swift, यहां जानिए नई प्राइस लिस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Maruti Swift Price Drop: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने लोकप्रिय हैचबैक और सेडान कारों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. यह कदम GST में हाल ही में कमी के लाभ को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए उठाया गया है. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जो कि फेस्टिव सीजन से पहले का समय है, जब कारों की बिक्री सबसे अधिक होती है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

देश की सबसे पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट अब ₹55,000 से ₹1.06 लाख तक सस्ती हो गई है. सभी वैरिएंट में नई कीमतें ग्राहकों को बेहतर विकल्प दे रही हैं.

  1. LXI 1.2L MT: ₹6.49 लाख → ₹5.94 लाख
  2. ZXI+ 1.2L MT: ₹9.50 लाख → ₹8.54 लाख

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Alto K10)

ऑल्टो K10 को GST 2.0 के बाद ₹28,000 से ₹55,000 तक की छूट मिली है. यह छोटे बजट वाले ग्राहकों के लिए आकर्षक विकल्प बन गई है.

मारुति सुजुकी S-Presso

S-Presso का बेस प्राइस अब ₹3.90 लाख (ex-showroom) से शुरू होगा. VXI (O) CNG 1L MT वैरिएंट में सबसे अधिक ₹53,000 की कमी हुई है.

मारुति सुजुकी वैगनR (Wagon R)

वैगन R में ₹50,000 से ₹64,000 तक की छूट दी गई है. यह अपने स्पेस और विश्वसनीयता के कारण ग्राहकों में बेहद लोकप्रिय है.

मारुति सुजुकी सेलारियो (Celerio)

Celerio अब ₹5.16 लाख से शुरू होगी. अलग-अलग वैरिएंट में ग्राहकों को ₹15,000 से ₹63,000 तक का लाभ मिलेगा.

मारुति सुजुकी डिज़ायर (Dzire)

डिज़ायर में GST 2.0 के बाद ₹46,000 से ₹84,000 तक की कीमतों में कमी हुई है.

TOUR S 1.2L ISS MT: ₹6.82 लाख → ₹6.24 लाख

मारुति सुजुकी बलेनो (Baleno)

Baleno के 1.2 Alpha MT वैरिएंट में सबसे अधिक ₹91,000 की कटौती हुई है. अन्य वैरिएंट में भी ₹57,000 से ₹80,000 तक की छूट है.

मारुति सुजुकी इग्निस (Ignis)

Ignis अब ₹5.35 लाख (ex-showroom) से शुरू होगी. सभी वैरिएंट में ₹20,000 से ₹69,000 तक की कीमतें कम की गई हैं.

GST में हाल ही में हुई कटौती के बाद मारुति सुजुकी ने सभी लोकप्रिय हैचबैक और सेडान मॉडल्स की कीमतें कम कर दी हैं. यह फेस्टिव सीजन के लिए ग्राहकों को खरीदारी का बेस्ट अवसर दे रही है. स्विफ्ट, वैगन R, बलेनो और डिज़ायर जैसी कारों की नई कीमतें ग्राहकों के बजट के अनुकूल हैं और यह बाजार में बिक्री को और बढ़ावा देंगी.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com