Maruti Escudo SUV लॉन्च से पहले चर्चा में, मिलेगा 4WD ऑप्शन और दमदार हाइब्रिड इंजन, कीमत होगी 12 लाख से शुरू

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Maruti Suzuki Escudo: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki भारतीय बाजार में अपनी SUV रेंज को और मजबूत करने की तैयारी में है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही एक नई मिड-साइज़ SUV लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम होगा Maruti Suzuki Escudo. यह कार जापानी मार्केट में पहले से बिक रही है और अब भारत में भी इसकी एंट्री की चर्चा जोरों पर है.

जानकारी के मुताबिक, Escudo को Maruti के Arena डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा. यह SUV कंपनी की मौजूदा Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन की जाएगी. पहले इसे 7-सीटर वेरिएंट में लाने की योजना थी लेकिन बदलती मांग को देखते हुए इसे 5-सीटर फॉर्मेट में उतारा जाएगा, ताकि यह सीधे Hyundai Creta, Kia Seltos जैसी पॉपुलर SUVs को टक्कर दे सके.

Maruti Suzuki Escudo का डिज़ाइन और प्लेटफॉर्म

नई Escudo SUV को Maruti Suzuki के Global C प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, जो Grand Vitara में भी इस्तेमाल होता है. इस SUV का व्हीलबेस ज्यादा लंबा होगा जिससे केबिन में बेहतर लेग स्पेस और बूट स्पेस मिलेगा. साथ ही इसके प्रोफाइल में भी कुछ खास डिज़ाइन बदलाव किए जाएंगे ताकि इसे आकर्षक और प्रीमियम बनाया जा सके.

Maruti Suzuki Escudo के संभावित फीचर्स

हालांकि कंपनी ने अभी तक इस SUV के फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार हो सकते हैं:

  • 10 इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
  • वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • 360 डिग्री कैमरा
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स

Maruti Suzuki Escudo का इंजन ऑप्शन

Maruti Suzuki Escudo में तीन इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है:

  • 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन
  • पावर: 101.65 bhp
  • टॉर्क: 139 Nm
  • 1.5 लीटर CNG वेरिएंट
  • पावर: 86.79 bhp
  • 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन
  • कुल पावर: 113.97 bhp

इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और हाइब्रिड वर्जन के लिए e-CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की उम्मीद है. साथ ही यह SUV 2WD और 4WD (Suzuki AllGrip) ड्राइव ऑप्शन में भी उपलब्ध हो सकती है.

Maruti Suzuki Escudo की संभावित कीमत

Maruti Suzuki Escudo की कीमत भारत में ₹12 लाख से ₹18 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है. इससे यह Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी.

लॉन्च डेट और अपडेट्स

हालांकि कंपनी ने Escudo को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. इसके सभी स्पेसिफिकेशन, वेरिएंट और कीमतों का खुलासा लॉन्च के वक्त किया जाएगा.

ये भी देखिए: 15 मिनट की चार्जिंग में 250km, ₹21.49 लाख से शुरू Tata Harrier EV RWD, दमदार बैटरी के साथ शानदार फीचर्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com