‘जब से चढ़ल बा जवानी’ से मनोज तिवारी ने फिर मचाया धमाल, रिलीज होते ही पहुंचा ट्रेंडिंग लिस्ट में

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Manoj Tiwari Song Jab Se Chadhal Ba Jawani: भोजपुरी इंडस्ट्री के मेगास्टार मनोज तिवारी का नाम जब भी आता है, तो ज़हन में सबसे पहले उनके सुपरहिट गाने और एलबम्स गूंजने लगते हैं. रिंकिया के पापा हो या जब से चढ़ल बा जवानी इन गानों ने भोजपुरी संगीत को एक अलग पहचान दी. अब वही पुराना हिट सॉन्ग जब से चढ़ल बा जवानी एक बार फिर नए कलेवर में रिलीज किया गया है, और इस बार भी गाना आते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

टी-सीरीज़ भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने ने रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली है. गाने का नया वर्ज़न आते ही लाखों व्यूज़ बटोर चुका है और दर्शक इसे बार-बार सुन रहे हैं. म्यूज़िक और फिल्मांकन में इस बार देसी तड़के के साथ आधुनिक बीट्स का फ्यूज़न किया गया है, जो युवाओं के लिए इसे और भी खास बना रहा है.

यूट्यूब पर छाया गाना, फैंस का क्रेज़ चरम पर

कमेंट सेक्शन में फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, शेर बूढ़ा हो सकता है, मगर शिकार करना कभी नहीं भूलता… मनोज तिवारी वही शेर हैं भोजपुरी गायकी के.’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा खेल बनाने वाला खिलाड़ी सिर्फ एक है मनोज तिवारी.’

पुरानी यादों में नए रंग

गाने का नया वर्ज़न सुनकर ऐसा लग रहा है मानो पुराने दिनों की यादें ताज़ा हो गई हों. मेलोडी वही है, लेकिन अरेंजमेंट और म्यूज़िक ताजगी से भरा है. यही वजह है कि लोग इसे देखकर और सुनकर झूम रहे हैं.

मनोज तिवारी की यही खासियत है उनके गानों में देसीपन और मॉडर्निटी का ऐसा संगम देखने को मिलता है, जो हर जेनरेशन को भा जाता है. यही कारण है कि उनके पुराने गाने समय-समय पर नए रूप में आते रहते हैं और हर बार दिलों पर राज कर जाते हैं.

भोजपुरी के लीजेंड और बॉलीवुड के सिंगर भी

मनोज तिवारी ने सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी अपनी आवाज़ दी है. बाघ का करेजा जैसे गानों ने भी उन्हें अलग पहचान दिलाई. लेकिन ‘जब से चढ़ल बा जवानी’ जैसे गाने उनकी विरासत का हिस्सा हैं, जिन्हें सुनकर दर्शक आज भी झूम उठते हैं.

भोजपुरी चार्टबस्टर बनने की तैयारी

मनोज तिवारी का यह नया वर्ज़न महज एक गाना नहीं, बल्कि फैंस के लिए मनोरंजन का परफेक्ट पैकेज है. देसी बोल, धांसू बीट्स और तिवारी की दमदार आवाज़ मिलकर इस गाने को आने वाले दिनों में भोजपुरी चार्टबस्टर बना सकती है.

कह सकते हैं कि मनोज तिवारी का ‘जब से चढ़ल बा जवानी’ सिर्फ गाना नहीं, बल्कि भोजपुरी म्यूज़िक का वो जादू है, जो हर बार नए अंदाज़ में लोगों को अपना दीवाना बना देता है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com