₹3.30 लाख में दमदार ट्रैक्टर! होश उड़ा देगा Mahindra Yuvraj 215 NXT की ताकत और माइलेज

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Mahindra Yuvraj 215 NXT: भारत में छोटे और मध्यम किसानों के लिए महिंद्रा का Yuvraj 215 NXT ट्रैक्टर एक बेहद किफायती और दमदार विकल्प बनकर उभरा है. यह कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर न केवल खेतों में काम आता है, बल्कि रोटावेटर, वॉटर पंप, सीडर, ट्रांसप्लांटर और मावर जैसे कई कृषि उपकरणों के साथ शानदार तालमेल भी रखता है. इतना ही नहीं, इसे कुछ ट्रांसपोर्ट कंपनियां भी इस्तेमाल कर रही हैं. आइए जानते हैं इस ट्रैक्टर की पूरी खासियत और 2024 की नई कीमत.

इंजन और परफॉर्मेंस

Mahindra Yuvraj 215 NXT में 863 सीसी का 1-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 15 हॉर्सपावर की ताकत देता है. इसमें वॉटर कूल्ड सिस्टम और वेट टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन की उम्र लंबी करता है.

इस ट्रैक्टर में 47 Nm का टॉर्क और 11 HP का PTO पावर है, जिससे ये हल, टिलर, पंप जैसे टूल्स आसानी से चला सकता है. इन-लाइन फ्यूल पंप इसे बेहतर माइलेज और स्मूद परफॉर्मेंस देता है.

भारत में कीमत

Mahindra Yuvraj 215 NXT की भारत में कीमत ₹3.40 लाख से शुरू होकर ₹9.10 लाख तक जाती है. यह कीमत राज्य के हिसाब से टैक्स और डीलरशिप पर निर्भर करती है.

ट्रांसमिशन और गियर सिस्टम

इस ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर वाले स्लाइडिंग गियरबॉक्स के साथ सिंगल क्लच प्लेट दी गई है. इसकी फॉरवर्ड स्पीड 25.62 किमी/घंटा और रिवर्स स्पीड 5.51 किमी/घंटा है। इसमें 12V 50AH बैटरी दी गई है.

हाइड्रोलिक ताकत

Yuvraj 215 NXT की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 778 किलोग्राम है. यह कैटेगरी-II के 3-पॉइंट लिंकेज के साथ आता है, जिससे यह हल, कल्टीवेटर, रोटावेटर जैसे सभी जरूरी औजार उठा सकता है.

डायमेंशन्स और वजन

  • लंबाई: 3760 मिमी
  • व्हीलबेस: 1490 मिमी
  • ग्राउंड क्लीयरेंस: 245 मिमी
  • वजन: 780 किलोग्राम
  • टर्निंग रेडियस: 2600 मिमी (टाइट जगहों में आसानी से मोड़ सकता है)

फ्यूल टैंक और माइलेज

इसमें 19 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है, जिससे किसान लंबे समय तक बिना बार-बार ईंधन भरे काम कर सकते हैं. यह ट्रैक्टर शानदार माइलेज भी देता है, जिससे किसानों को कम खर्च में ज़्यादा मुनाफा मिलता है.

कंफर्ट और सेफ्टी

Mahindra Yuvraj 215 NXT को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि किसान घंटों तक बिना थके काम कर सकें. इसमें एडजस्टेबल सीट, यूज़र-फ्रेंडली कंट्रोल्स, सीट बेल्ट और ROPS (Roll Over Protection System) जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. साथ ही, इसका मेंटेनेंस भी बेहद आसान और सस्ता है.

लंबे समय तक अच्छा परफॉर्मेंस पाने का तरीका

अगर आप इस ट्रैक्टर की उम्र और परफॉर्मेंस बढ़ाना चाहते हैं तो नियमित सफाई और सर्विसिंग बेहद ज़रूरी है. रेडिएटर की जाली से धूल हटाना, फ्यूल और एयर फिल्टर को समय-समय पर बदलना इसके इंजन को ओवरहीटिंग से बचाता है और माइलेज को बेहतर बनाता है.

कुल मिलाकर Mahindra Yuvraj 215 NXT छोटे किसानों के लिए एक दमदार, भरोसेमंद और सस्ता विकल्प है. इसकी पावर, माइलेज और टिकाऊपन इसे खेती के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनाते हैं. इसकी कीमत और मेंटेनेंस लागत दोनों ही बजट के अंदर हैं, जिससे यह लंबे समय तक बेहतर रिटर्न देने वाला ट्रैक्टर साबित होता है.

ये भी देखिए:

खेती का असली शेर! आ गया Massey Ferguson 241 DI MAHA SHAKTI, दमदार ताकत और शानदार माइलेज के साथ

खेतों का बादशाह, माइलेज में बेमिसाल, परफॉर्मेंस में धांसू! Mahindra 265 DI XP Plus है किसानों की स्मार्ट चॉइस

48 घोड़ों इतना ताकतवार है Swaraj 855 FE, ₹8.90 लाख तक की रेंज में लॉन्च हुआ किसानों का हमसफर

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com