Mahindra XUV 3XO: स्टाइल, पावर और सेफ्टी का जबरदस्त कॉम्बो, ₹7.5 लाख से शुरू

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Mahindra XUV 3XO: 2024 में लॉन्च हुई Mahindra XUV 3XO ने भारतीय SUV बाजार में हलचल मचा दी है. Mahindra की इस नई पेशकश ने XUV300 की विरासत को न सिर्फ आगे बढ़ाया है, बल्कि उसे एक नए स्तर पर पहुंचाया है.

शानदार डिजाइन, दमदार इंजन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ XUV 3XO अब सब-4 मीटर SUV सेगमेंट की सबसे चर्चित गाड़ी बन चुकी है.

डिज़ाइन और एक्सटीरियर

XUV 3XO का बाहरी लुक बेहद आक्रामक और मॉडर्न है. नई फ्रंट ग्रिल में क्रोम टच और वी-शेप डिज़ाइन के साथ Fang-शेप LED DRLs इसे एक प्रीमियम SUV का लुक देते हैं. 17-इंच के अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और LED रियर लाइट बार इसे सड़क पर जबरदस्त रोड प्रेसेंस देते हैं.

इंटीरियर और फीचर्स

अंदर से यह SUV किसी लग्ज़री गाड़ी से कम नहीं लगती. डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 65W USB-C चार्जिंग, कूल्ड ग्लव बॉक्स और Harman Kardon का 7-स्पीकर सिस्टम इसे टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आगे ले जाता है. हालांकि, रियर AC वेंट्स की कमी और सीमित स्टोरेज एक छोटी सी शिकायत हो सकती है.

इंजन और परफॉर्मेंस

  • XUV 3XO में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं:
  • 1.2L mStallion TCMPFi पेट्रोल – 110bhp, 200Nm
  • 1.2L TGDi पेट्रोल – 130bhp, 230Nm
  • 1.5L डीज़ल – 115bhp, 300Nm

इन इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक और AMT गियरबॉक्स मिलते हैं. TGDi वर्जन Zoom मोड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 4.6 सेकंड में पकड़ लेता है. माइलेज 17–20 किमी/लीटर तक बताया गया है.

सेफ्टी और ADAS फीचर्स: XUV 3XO को भारत की Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसमें शामिल हैं:

  • 6 एयरबैग्स
  • ABS, EBD, ESC
  • 360° कैमरा
  • TPMS, हिल-होल्ड असिस्ट
  • लेवल-2 ADAS: Adaptive Cruise Control, Lane Keep Assist, Auto Emergency Braking आदि

प्रैक्टिकल यूज़ और स्पेस

201mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 364 लीटर बूट स्पेस, कूल्ड ग्लव बॉक्स और सेंट्रल आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स इसे एक परफेक्ट फैमिली SUV बनाते हैं. हालांकि, पैनोरमिक सनरूफ की वजह से लंबे यात्रियों को हेडरूम में थोड़ी दिक्कत हो सकती है.

कीमत और वेरिएंट्स

XUV 3XO की कीमत ₹7.50 लाख से शुरू होकर ₹15.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वेरिएंट्स इस प्रकार हैं:

  • MX1, MX2 Pro (बेस मॉडल)
  • AX5, AX5L (मिड-रेंज)
  • AX7, AX7L (टॉप एंड वेरिएंट्स)

प्रतिस्पर्धा और बाज़ार में स्थिति

इस SUV का मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet और Maruti Brezza जैसी गाड़ियों से है. लेकिन सेफ्टी, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के मामले में XUV 3XO कहीं आगे निकलती है.

Mahindra XUV 3XO उन खरीदारों के लिए है जो ₹16 लाख से कम में एक स्टाइलिश, टेक से लैस और सेफ SUV चाहते हैं। यह SUV हर तरह से एक Value for Money डील है. बस टेस्ट ड्राइव लेते समय रियर स्पेस और इनफोटेनमेंट सिस्टम की स्मूदनेस जरूर चेक करें.

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com