Mahindra ने पेश किया Vision X धांसू SUV, दमदार डिजाइन, बड़ा केबिन और हाई-टेक प्लेटफॉर्म

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Mahindra Vision X: महिंद्रा ने अपने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नया Vision X कॉन्सेप्ट SUV पेश किया है. यह कंपनी के NU.IQ प्लेटफॉर्म पर बनी चार नई एसयूवी में से एक है, जिनमें Vision S, Vision T और Vision SXT भी शामिल हैं. महिंद्रा का कहना है कि Vision X सबसे ज्यादा अर्बन-केंद्रित (Urbanised) SUV होगी.

कॉम्पैक्ट साइज, लेकिन तगड़ा मुकाबला

प्रेजेंटेशन के दौरान महिंद्रा ने बताया कि Vision X की लंबाई 4 मीटर से कम होगी. ऐसे में यह मार्केट में Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue जैसी पॉपुलर सब-4 मीटर SUVs को कड़ी टक्कर देगी.

हाई-टेक NU.IQ प्लेटफॉर्म की खासियत

महिंद्रा का NU.IQ प्लेटफॉर्म बेहद फ्लेक्सिबल और एडवांस्ड इंजीनियरिंग के साथ तैयार किया गया है. यह प्लेटफॉर्म 3,990 mm से 4,320 mm तक की लंबाई वाले वाहनों को सपोर्ट कर सकता है. यानी यह न सिर्फ सब-4 मीटर बल्कि बड़े आकार की एसयूवी के लिए भी परफेक्ट है.

  • सबसे बड़ा केबिन स्पेस: महिंद्रा का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म 4.3 मीटर और सब-4 मीटर दोनों कैटेगरी में अपने क्लास का सबसे ज्यादा इंटीरियर स्पेस देता है.
  • पावरट्रेन का चुनाव: यह प्लेटफॉर्म FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) दोनों सेटअप सपोर्ट करता है.
  • ग्लोबल मार्केट रेडी: यह LHD (लेफ्ट-हैंड ड्राइव) और RHD (राइट-हैंड ड्राइव) दोनों मार्केट्स के लिए डिजाइन किया गया है.
  • लंबा व्हीलबेस: 2,665 mm का व्हीलबेस और बैलेंस्ड ओवरहैंग्स (फ्रंट 745–850 mm, रियर 550–805 mm) इसे बेहतरीन स्टेबिलिटी और स्पेस देता है.

इसी प्लेटफॉर्म पर महिंद्रा की आने वाली तीन और गाड़ियां भी तैयार होंगी, जिनमें अगली पीढ़ी की Bolero भी शामिल है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.

डिजाइन में स्टाइल और मॉडर्न टच

Vision X का डिजाइन शार्प और मॉडर्न है.

  • आगे की तरफ स्लिम हेडलैम्प्स और स्टाइलिश एयरडैम
  • लंबा बोनट और पीछे की ओर ढलान वाली कूप-स्टाइल रूफलाइन
  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स और डुअल-टोन रियर बंपर

यह लुक इसे प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक फील देता है.

क्या होगा आगे?

महिंद्रा ने अभी तक Vision X के इंजन और लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2026 तक प्रोडक्शन वर्जन में उतारा जाएगा. यह कंपनी के अर्बन SUV सेगमेंट में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.

ये भी देखिए:

Mahindra ने दिखाई Vision S SUV की पहली झलक, बोलेरो और स्कॉर्पियो का मिलेगा जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com