Mahindra ने दिखाई Vision S SUV की पहली झलक, बोलेरो और स्कॉर्पियो का मिलेगा जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Mahindra Vision S SUV: भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा सरप्राइज दिया है. लंबे समय से जारी टीज़र्स की सीरीज को खत्म करते हुए कंपनी ने एक साथ चार नए SUV कॉन्सेप्ट मॉडल पेश कर दिए. इन मॉडलों में Vision S, Vision X, Vision T और Vision SXT शामिल हैं.

ये सभी गाड़ियां महिंद्रा के नए NU.IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है. महिंद्रा के मुताबिक, Vision X SUV फैमिली की XUV सीरीज का हिस्सा लगती है, वहीं Vision S को स्कॉर्पियो फैमिली में देखा जा सकता है.

Vision S – बॉक्सी लुक में मॉडर्न टच

महिंद्रा Vision S कॉन्सेप्ट में एक दमदार और रग्ड लुक दिया गया है. इसकी बॉडी में चारों तरफ सीधी रेखाओं वाला बॉक्सी सिल्हूट है, लेकिन फ्रंट डिजाइन इसे मॉडर्न फील देता है. इसमें कंपनी का ट्विन पीक्स लोगो लगाया गया है, जिसके दोनों ओर वर्टिकल स्टैक्ड LED लाइट्स दी गई हैं. इसके अलावा हेडलैम्प्स को नए L-शेप डिजाइन में तैयार किया गया है.

ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार

Vision S को ऑफ-रोडिंग के लिए भी तैयार किया गया है। इसमें रूफ-माउंटेड लाइट्स, मजबूत बंपर, साइड्स पर प्लास्टिक क्लैडिंग और बड़े व्हील आर्चेस दिए गए हैं. वहीं मॉडर्न फील के लिए इसमें फ्लश डोर हैंडल्स, पतले ORVMs और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स शामिल हैं. माना जा रहा है कि इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स आने वाली नई जनरेशन महिंद्रा बोलेरो में भी देखने को मिल सकते हैं.

NU.IQ प्लेटफॉर्म की खासियतें

महिंद्रा का नया NU.IQ प्लेटफॉर्म बेहद फ्लेक्सिबल है. इसकी लंबाई 3,990 मिमी से 4,320 मिमी तक हो सकती है, यानी यह सब-4 मीटर SUVs से लेकर बड़ी गाड़ियों के लिए भी परफेक्ट है. कॉम्पैक्ट साइज होने के बावजूद, यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पेशियस केबिन देता है.

यह प्लेटफॉर्म FWD और AWD दोनों ड्राइवट्रेन को सपोर्ट करता है और LHD (लेफ्ट हैंड ड्राइव) और RHD (राइट हैंड ड्राइव) दोनों मार्केट के लिए एडजस्ट किया जा सकता है. इसमें 2,665 मिमी व्हीलबेस और आगे 745-850 मिमी तथा पीछे 550-805 मिमी के ऑप्टिमाइज्ड ओवरहैंग दिए गए हैं, जिससे यह अलग-अलग बॉडी स्टाइल और ड्राइविंग जरूरतों के लिए उपयुक्त बनता है.

ये भी देखिए:

आ गया Thar का बड़ा भाई! Mahindra Vision T और SXT में पावर, लग्जरी और इलेक्ट्रिक का परफेक्ट कॉम्बो

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com