₹9.99 लाख लॉन्च हुई 2025 Mahindra Thar 3-Door, देखें वेरिएंट-वाइज कीमत और अपग्रेड्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Mahindra Thar 3-Door 2025: Mahindra Thar भारत में SUV प्रेमियों का सबसे पसंदीदा नाम है और इसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. Thar का दूसरा जेनरेशन अक्टूबर 2020 में लॉन्च हुआ था और अब तक भारत में इसके 2 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुके हैं.

महिंद्रा ने 2025 में अपनी 3-Door Thar को अपडेट किया है, जिसे लेकर कंपनी ने कई छोटे-बड़े बदलाव किए हैं. नया मॉडल अब ₹9.99 लाख से शुरू हो रहा है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या-क्या नया है.

महिंद्रा Thar 3-Door वेरिएंट और प्राइस

Diesel (D117 CRDe)

  • AXT RWD MT – ₹9.99 लाख
  • LXT RWD MT – ₹12.19 लाख

Diesel (2.2L mHawk)

  • LXT 4WD MT – ₹15.49 लाख
  • LXT 4WD AT – ₹16.99 लाख

Petrol (2.0L mStallion)

  • LXT RWD AT – ₹13.99 लाख
  • LXT 4WD MT – ₹14.69 लाख
  • LXT 4WD AT – ₹16.25 लाख

एक्सटीरियर अपडेट्स

नया Thar बाहर से काफी हद तक पुरानी Thar जैसा ही लगता है, लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.

  • रेडिएटर ग्रिल अब बॉडी कलर के साथ मैच करता है.
  • बम्पर पर डुअल-टोन ट्रीटमेंट के लिए सिल्वर ट्रिम ऐड किया गया.
  • Alloy व्हील डिजाइन वही रही, लेकिन रियर में पार्किंग कैमरा, वॉशर और वाइपर जोड़े गए.
  • फ्यूल-लिड अब ड्राइवर सीट से खुल सकता है.
  • दो नए कलर विकल्प – Tango Red और Battleship Grey.

इंटीरियर अपडेट्स

कैबिन में अब नई पिलर-माउंटेड ग्रैब हैंडल्स और पावर विंडो स्विच मिले हैं.

  • स्टियरिंग व्हील (Leather-wrapped नहीं)
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन जो Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करती है.
  • स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट
  • रियर AC वेंट्स
  • Adventure Stats फीचर में एल्टीट्यूड, बैंक एंगल, पिच और यॉ एंगल्स जैसी जानकारी

मैकेनिकल अपडेट्स

इस अपडेट में इंजन और ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया.

  • तीन इंजन विकल्प – 1.5L डीज़ल, 2.2L डीज़ल और 2.0L टर्बो-पेट्रोल
  • गियरबॉक्स विकल्प – 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT
  • सस्पेंशन और ड्राइवट्रेन वही पुराने जैसे हैं

क्या बेहतर हो सकता था?

3-Door Thar को अपडेट करते समय कुछ छोटी समस्याओं को ठीक किया जा सकता था.

  • राइड क्वालिटी अभी भी कई यूजर्स को पसंद नहीं आती
  • 360 डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स के विकल्प जोड़ना अच्छा रहता
  • Roxx जैसी उन्नत सस्पेंशन को 3-Door में लाना एक बड़ा प्लस होता

नया Mahindra Thar 3-Door 2025 अपने छोटे अपडेट्स और नए फीचर्स के साथ SUV प्रेमियों के लिए अच्छा विकल्प है. हालांकि, कुछ छोटे बदलावों की कमी अभी भी महसूस होती है. कुल मिलाकर, यह Thar का फैंस के लिए एक भरोसेमंद और स्टाइलिश विकल्प बना हुआ है.

ये भी देखिए: 

₹8.29 लाख में लॉन्च हुई Citroen Aircross X, 360 डिग्री सुरक्षा और प्रीमियम फीचर्स वाला दमदार SUV

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com