Mahindra की Thar से लेकर Scorpio तक हुई 2.56 लाख रुपये तक सस्ती, देखिए सभी गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Mahindra SUV New Price List 2025: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने SUV पोर्टफोलियो की कीमतों में बड़ी कटौती की है. कंपनी ने यह बदलाव सरकार द्वारा हाल ही में 350cc से कम इंजन वाले वाहनों पर GST रेट घटाने और साथ ही त्योहारी ऑफर्स को ध्यान में रखते हुए किया है.

इस फैसले से ग्राहकों को अलग-अलग मॉडलों पर 2.56 लाख रुपये तक की बचत का फायदा मिलेगा. कंपनी ने हालांकि मॉडल के हिसाब से वेरिएंट-वाइज ब्रेकअप नहीं बताया है, लेकिन ऑफर्स बोलेरो, XUV300 (अब XUV 3XO), थार, स्कॉर्पियो एन, XUV700 और अन्य मॉडलों पर लागू हैं.

महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो

महिंद्रा की सबसे पॉपुलर SUV बोलेरो और बोलेरो नियो पर सबसे बड़ा फायदा मिल रहा है. इनकी कीमत में 1.27 लाख रुपये तक की कटौती की गई है और साथ ही 1.29 लाख रुपये तक के अतिरिक्त लाभ दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर ग्राहक 2.56 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. बोलेरो की शुरुआती कीमत अब 8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है.

महिंद्रा XUV 3XO (XUV300)

नेक्सॉन की टक्कर वाली SUV XUV 3XO पर भी जबरदस्त कटौती की गई है. इसकी कीमत में 1.56 लाख रुपये तक की कमी की गई है. इसके अलावा, ग्राहकों को 90,000 रुपये तक के अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलेंगे. यानी कुल बचत 2.46 लाख रुपये तक हो सकती है. अब इसकी शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

महिंद्रा थार

ऑफ-रोडिंग के शौकीनों की पसंदीदा महिंद्रा थार की कीमतों में भी 1.35 लाख रुपये तक की कमी की गई है. हालांकि अतिरिक्त लाभ सिर्फ 20,000 रुपये तक ही है. ऐसे में कुल फायदा 1.55 लाख रुपये तक पहुंचता है. अब थार की शुरुआती कीमत 10.32 लाख रुपये है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

महिंद्रा की दमदार SUV स्कॉर्पियो क्लासिक पर भी ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा. कंपनी ने इसके दामों में 1.01 लाख रुपये तक की कटौती की है और साथ में 95,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए हैं। यानी कुल बचत 1.96 लाख रुपये तक हो सकती है. स्कॉर्पियो क्लासिक अब 12.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो N

नयी जनरेशन वाली स्कॉर्पियो N पर भी बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी कीमत में 1.45 लाख रुपये तक की कमी की गई है और साथ ही 71,000 रुपये तक के अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलेंगे. यानी कुल फायदा 2.15 लाख रुपये तक है. अब इसकी शुरुआती कीमत 13.20 लाख रुपये है.

महिंद्रा थार Roxx (5-डोर)

हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा थार Roxx (5-डोर) की कीमतों में भी 1.33 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत अब 12.25 लाख रुपये है. हालांकि, इसमें भी अतिरिक्त लाभ केवल 20,000 रुपये तक ही सीमित है.

महिंद्रा XUV700

महिंद्रा की फ्लैगशिप SUV XUV700 पर भी ग्राहकों को बड़ा फायदा दिया जा रहा है. इसकी कीमत में 1.43 लाख रुपये तक की कमी की गई है. साथ ही 81,000 रुपये तक के ऑफर्स मिलते हैं. कुल मिलाकर खरीदारों को 2.24 लाख रुपये तक की बचत होगी. अब इसकी शुरुआती कीमत 13.19 लाख रुपये है.

महिंद्रा की यह बड़ी प्राइस कटौती त्योहारी सीजन में कंपनी की बिक्री को बढ़ावा दे सकती है. बोलेरो से लेकर XUV700 तक सभी SUVs पर लाखों रुपये तक के फायदे मिलने से ग्राहकों की जेब हल्की नहीं होगी और कंपनी को मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने का मौका मिलेगा.

ये भी देखिए:

स्पॉट हुई 2025 Mahindra Bolero Neo, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स और डिजाइन अपग्रेड

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com