Mahindra Scorpio N Pickup लाएगी रोड पर तूफान! डबल केबिन, दमदार इंजन और देसी टशन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Mahindra Scorpio N Pickup Truck: भारतीय सड़कों पर एक बार फिर महिंद्रा का नया धमाका नजर आया है. इस बार टेस्टिंग के दौरान महाराष्ट्र की सड़कों पर Scorpio N पर आधारित डबल-कैब पिकअप ट्रक को स्पॉट किया गया है. गाड़ी पूरी तरह से कैमोफ्लाज में थी, लेकिन इसके फीचर्स और डिजाइन की कई झलकियां साफ नजर आईं.

दो वर्ज़न में आएगी ये दमदार पिकअप

इस नए पिकअप ट्रक की खास बात यह है कि यह दो वर्ज़न में लॉन्च होगी – सिंगल कैब और डबल कैब. इससे Mahindra अपनी इस पिकअप को अलग-अलग यूज़र्स की जरूरत के मुताबिक पेश कर सकेगी – फिर चाहे वो कमर्शियल हो या पर्सनल ऑफ-रोडिंग के लिए.

डिजाइन और एक्सटीरियर में नजर आईं ये बातें

  • वीडियो में जो यूनिट दिखी, वो डबल कैब वर्ज़न था.
  • इसमें नए ग्रिल डिजाइन और शार्क फिन एंटेना नजर आया.
  • स्टील व्हील्स, रोल बार और पुराने स्कॉर्पियो गेटअवे जैसे हैलोजन टेललैंप्स दिए गए हैं.
  • LED की जगह हैलोजन लाइट्स शायद लागत कम करने की दिशा में कदम हैं.

हाई-टेक फीचर्स होंगे या नहीं?

जो कॉन्सेप्ट पहले सामने आया था उसमें थे –

  • Level 2 ADAS
  • 5G कनेक्टिविटी
  • ट्रेलर स्वे कंट्रोल
  • मल्टी एयरबैग्स
  • ड्राइवर फटीग डिटेक्शन
  • 4Xplore 4WD सिस्टम

लेकिन प्रोडक्शन वर्ज़न में इनमें से कौन-कौन से फीचर्स आएंगे, ये अभी साफ नहीं है.

इंजन और पॉवरट्रेन

महिंद्रा इस नए पिकअप को Scorpio N या Thar वाले इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है:

  • 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
  • 2.2-लीटर डीजल इंजन
  • 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा
  • साथ में मिलेगा 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन

कब तक आ सकती है ये गाड़ी?

2026 की शुरुआत तक इस पिकअप का प्रोडक्शन वर्ज़न बाजार में दस्तक दे सकता है. महिंद्रा पहले इसे ग्लोबल मार्केट्स में, और फिर भारत में लॉन्च कर सकती है.

ये भी देकिए: ₹75 लाख में MG M9 electric MPV, 8-सीटर लग्जरी और 430KM की रेंज के साथ दमदार फीचर्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com