Mahindra Scorpio-N: महिंद्रा एंड महिंद्रा की लोकप्रिय SUV Scorpio-N जल्द ही Level-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) से लैस होकर बाजार में दस्तक दे सकती है. हाल ही में कंपनी ने एक टीज़र जारी कर इस अपकमिंग अपडेट की ओर इशारा किया है. इस अपडेट के साथ स्कॉर्पियो-N न केवल और सुरक्षित बनेगी, बल्कि फीचर्स के मामले में भी प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर देगी.
क्या है लेवल-2 ADAS और क्यों है खास?
ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम एक ऐसी तकनीक है जो वाहन को ड्राइवर की मदद से ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट बनाती है. Level-2 ADAS में कई हाईटेक फीचर्स शामिल होते हैं:
- एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (गाड़ी खुद स्पीड कंट्रोल करती है)
- लेन कीपिंग असिस्ट (गाड़ी को लेन में बनाए रखता है)
- ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
- फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग
महिंद्रा की XUV700, XUV3XO और Thar Roxx में पहले से ये फीचर्स मिल रहे हैं, और अब Scorpio-N को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा है.
स्कॉर्पियो-N को मिल सकता है नया पैनोरमिक सनरूफ
अब तक Scorpio-N में सिर्फ सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया था, लेकिन नई अपडेट में कंपनी इसमें पैनोरमिक सनरूफ देने की तैयारी में है। इससे इसका प्रीमियम फील और बढ़ेगा.
फीचर्स लिस्ट और टेक्नोलॉजी
नई स्कॉर्पियो-N में पहले से मौजूद कई दमदार फीचर्स मिलते रहेंगे, जैसे:
- 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ)
- वायरलेस चार्जर
- सिक्स-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- ऑटो फोल्ड ORVMs
- स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं
नई स्कॉर्पियो-N में मैकेनिकल बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें पहले की तरह ही मिलेगा:
- 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
- 2.2-लीटर डीजल इंजन
- मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन
- कीमत और सेगमेंट में पोजिशनिंग
फिलहाल स्कॉर्पियो-N की कीमतें ₹13.99 लाख से शुरू होकर ₹25.15 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. यह SUV Thar Roxx और XUV700 के बीच कंपनी की लाइनअप में आती है.
ये भी देखिए: Tata Sierra की धाकड़ वापसी! ₹14 लाख से होगी शुरू, 4-Seater Lounge और EV ऑप्शन के साथ मचेगा धमाल