Mahindra Bolero Neo 2025: महिंद्रा (Mahindra) अपनी न्यू जनरेशन Bolero Neo 2025 पर तेजी से काम कर रही है. हाल ही में इस एसयूवी को भारतीय सड़कों पर कैमोफ्लाज में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. इस बार के मॉडल में कंपनी ने कुछ नए डिजाइन हाइलाइट्स और दमदार फीचर्स जोड़कर इसे और ज्यादा आकर्षक बनाने की तैयारी कर ली है.
बाहरी डिजाइन में बड़ा बदलाव
तस्वीरों में दिखा कि नई Bolero Neo का फ्रंट हिस्सा अभी भी कैमोफ्लाज शीट से ढंका हुआ था, लेकिन फिर भी इसका बॉक्सी स्टांस और मजबूत SUV लुक साफ दिखाई दे रहा था.
- फ्रंट में सिंगल बैरल रिफ्लेक्टर हेडलैंप वही पुराने मॉडल जैसा रखा गया है.
- हालांकि पहले देखे गए टेस्ट म्यूल्स में Thar Roxx जैसे गोल हेडलैंप्स देखने को मिले थे.
- नई Bolero Neo में शॉर्टर अपर ग्रिल दी जाएगी, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स होंगे.
- इसके अलावा, नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स इस SUV को और भी स्टाइलिश लुक देते हैं.
इंटीरियर होगा और ज्यादा मॉडर्न
हालांकि स्पाई शॉट्स ने अंदरूनी डिजाइन को पूरी तरह नहीं दिखाया, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2025 Bolero Neo के इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
- 10.2-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- वायरलेस चार्जिंग पैड
- वेंटिलेटेड सीट्स जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलने की उम्मीद है.
इंजन और पावर
नई Mahindra Bolero Neo 2025 में कंपनी वही 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन देने की संभावना है, जो मौजूदा मॉडल में मिलता है.
- पावर: 98.64 hp
- टॉर्क: 260 Nm
- गियरबॉक्स: मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ऑप्शन
कब होगी लॉन्च?
महिंद्रा ने अब तक Bolero Neo 2025 की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में पेश कर सकती है.
कुल मिलाकर, नई Mahindra Bolero Neo 2025 उन ग्राहकों के लिए तैयार की जा रही है जो चाहते हैं मजबूत SUV लुक, दमदार इंजन और मॉडर्न फीचर्स – वो भी महिंद्रा की भरोसेमंद ब्रांडिंग के साथ.
ये भी देखिए:
₹1 लाख तक सस्ती हो गई Maruti Suzuki Swift, यहां जानिए नई प्राइस लिस्ट