₹7.99 लाख में लॉन्च हुआ 2025 Mahindra Bolero और Bolero Neo, Update के साथ देखें वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Mahindra Bolero And Bolero Neo 2025: भारत में महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs Bolero और Bolero Neo के अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिए हैं. नई 2025 Mahindra Bolero की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि Bolero Neo की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

दोनों SUVs में इस बार बाहरी और अंदरूनी डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं, हालांकि मैकेनिकल तौर पर इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. लॉन्च के मौके पर महिंद्रा ने बताया कि अब तक भारत में Bolero सीरीज की 1.68 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है, जो इसकी पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा सबूत है.

2025 Mahindra Bolero: इंजन और स्पेसिफिकेशन

नई Bolero को पहले जैसा ही 1.5-लीटर mHawk75 डीजल इंजन मिला है, जो 75bhp पावर और 210Nm टॉर्क जनरेट करता है.

2025 Mahindra Bolero: एक्सटीरियर अपडेट्स

बाहरी डिजाइन में Bolero की पहचान बरकरार रखी गई है, लेकिन कुछ नए बदलाव इसे और आकर्षक बनाते हैं.

  • नई फाइव-स्लैट ग्रिल
  • फॉग लैंप्स
  • नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स
  • और सबसे बड़ा अपडेट – नया Stealth Black कलर, जो इसे ज्यादा दमदार लुक देता है.

2025 Mahindra Bolero: इंटीरियर

कैबिन में अब लेदरट ऑफ़होल्स्ट्री दी गई है, सीटों पर एयर फ्लो के लिए मेश पैटर्न भी जोड़ा गया है.

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
  • 17.8 सेमी का इंफोटेनमेंट यूनिट

2025 Mahindra Bolero: वेरिएंट और कीमतें

नई Bolero अब टॉप-एंड B8 वेरिएंट के साथ आती है. कीमतें इस प्रकार हैं:

  1. B4 – ₹7.99 लाख
  2. B6 – ₹8.69 लाख
  3. B6 (O) – ₹9.09 लाख
  4. B8 – ₹9.69 लाख

2025 Mahindra Bolero Neo: इंजन और स्पेसिफिकेशन

Bolero Neo को पहले जैसा ही 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन मिला है, जो 100bhp पावर और 260Nm टॉर्क देता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन है.

2025 Mahindra Bolero Neo: एक्सटीरियर अपडेट्स

  • नई वर्टिकल स्लैट ग्रिल
  • नए R16 अलॉय व्हील्स
  • और नया कलर ऑप्शन – Jeans Blue

2025 Mahindra Bolero Neo: इंटीरियर

Neo के इंटीरियर में भी नया टच दिया गया है.

  • लेदरट सीट्स और मेश पैटर्न
  • टॉप वेरिएंट में Lunar Grey थीम, जबकि निचले वेरिएंट में Mocha Brown थीम
  • नया 22.9 सेमी इंफोटेनमेंट यूनिट
  • और रियर-व्यू कैमरा

2025 Mahindra Bolero Neo: वेरिएंट और कीमतें

Neo अब एक नया N11 वेरिएंट लेकर आया है. कीमतें इस प्रकार हैं:

  1. N4 – ₹8.49 लाख
  2. N8 – ₹9.29 लाख
  3. N10 – ₹9.79 लाख
  4. N11 – ₹9.99 लाख

2025 Bolero Duo: RideFlo टेक्नोलॉजी

Bolero और Bolero Neo दोनों SUVs को अब RideFlo राइड एंड हैंडलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी गाड़ियों को हर तरह के टेरेन पर बेहतर स्टेबिलिटी और कंट्रोल देती है और सस्पेंशन आर्किटेक्चर को और एडवांस बनाती है.

नई Bolero और Bolero Neo एक बार फिर बजट सेगमेंट में दमदार परफॉर्मेंस और मजबूती के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार हैं.

ये भी देखिए:

Honda Amaze निकला माइलेज का शहंशाह! 2,000KM की टेस्ट ड्राइव में All Is Well

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com