कम खर्च, ज्यादा काम! Mahindra Arjun Novo 605 Di-i 2WD ट्रैक्टर से बदलें खेती का अंदाज़

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Mahindra ARJUN NOVO 605 DI–i-4WD: अगर आप अपने खेतों के लिए एक ऐसा ट्रैक्टर तलाश रहे हैं जो ताकतवर हो, हर मौसम में साथ निभाए और भारी कामों में भी साथ न छोड़े तो Mahindra Arjun Novo 605 Di-i 2WD Tractor आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरता है. 57 हॉर्सपावर की ताकत, 15 गियर फॉरवर्ड और 3 गियर रिवर्स की सुविधा के साथ यह ट्रैक्टर खेती के हर काम में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.

इंजन पावर में जबरदस्त, हर काम के लिए तैयार

Mahindra Arjun Novo 605 Di-i 2WD में 4-सिलेंडर, 3531 CC का इंजन लगा है जो 2100 RPM पर 57 HP की ताकत देता है. यह ट्रैक्टर खास तौर पर थ्रेशर, रोटावेटर, हल, और ट्रॉली जैसे भारी औज़ारों को खींचने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें Forced Coolant Circulation System लगा है जो लंबे समय तक काम करने पर भी इंजन को ठंडा बनाए रखता है.

इसका 213 Nm का हाई टॉर्क और 50.3 PTO HP इसे हर मौसम, हर ज़मीन पर भरोसेमंद साथी बनाते हैं.

गियरशिफ्ट ऐसा कि लगे कार चला रहे हो

इस ट्रैक्टर में दिया गया Partial Synchromesh Transmission सिस्टम किसानों को गियर बदलते समय किसी भी तरह की झंझट से बचाता है. इसमें 15 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर हैं जो हर खेती के काम में रफ्तार और नियंत्रण दोनों देते हैं. डुअल ड्राई क्लच के कारण गियर बदलना बेहद आसान होता है, खासकर तब जब खेत में बार-बार स्पीड बदलनी पड़े.

ब्रेकिंग सिस्टम और स्टियरिंग

Mahindra Arjun Novo 605 Di-i 2WD में ऑयल इमर्स्ड मल्टी डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं जो न सिर्फ बेहतर ब्रेकिंग देते हैं, बल्कि जल्दी गर्म भी नहीं होते. वहीं पावर स्टियरिंग और सिंगल ड्रॉप आर्म टेक्नोलॉजी इसे तंग मोड़ों और संकरी पगडंडियों पर भी आसानी से घुमाने लायक बनाती है.

कम ईंधन, ज़्यादा काम और बड़ा फ्यूल टैंक

इस ट्रैक्टर में 66 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जो दिनभर के काम में बार-बार डीज़ल भरवाने की परेशानी से बचाता है. यही नहीं इसमें ADDC हाइड्रोलिक सिस्टम है जो 2200 किलो तक का भार उठाने की ताकत रखता है. यह सिस्टम खेत में औजारों की गहराई और ऊंचाई को अपने आप कंट्रोल करता है, जिससे मिट्टी की एकसमान जोताई होती है.

स्ट्रॉन्ग और टिकाऊ

Mahindra Arjun Novo 605 Di-i 2WD का व्हीलबेस 2145 mm है और कुल लंबाई 3660 mm, जिससे यह ट्रैक्टर भारी कामों के दौरान भी स्थिर बना रहता है. इसके टायर (7.50 x 16 फ्रंट और 16.9 x 28 रियर) खेत में ज़बरदस्त ग्रिप देते हैं.

6 साल की गारंटी

Mahindra कंपनी इस मॉडल पर 6 साल की लंबी वारंटी देती है जो इसे किसानों के लिए और भी भरोसेमंद बनाती है. इतना लंबा वॉरंटी पीरियड बहुत कम ट्रैक्टर ब्रांड्स में देखने को मिलता है.

कीमत और उपलब्धता

Mahindra Arjun Novo 605 Di-i 2WD की एक्स-शोरूम कीमत ₹9.36 लाख से ₹9.57 लाख के बीच है. हालांकि, RTO, इंश्योरेंस और टैक्स के हिसाब से राज्यों में इसकी कीमत थोड़ी अलग हो सकती है. सबसे सटीक कीमत जानने के लिए अपने नजदीकी महिंद्रा ट्रैक्टर डीलर से संपर्क करें.

अगर आप ऐसा ट्रैक्टर चाहते हैं जो न सिर्फ ताकतवर हो बल्कि कम खर्च में ज़्यादा काम करे तो Mahindra Arjun Novo 605 Di-i 2WD आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प है. चाहे बात रोटावेटर चलाने की हो, ट्रॉली खींचने की या फिर बीज बोने की – यह ट्रैक्टर हर काम में भरोसेमंद साबित होता है. इसकी कम मेंटेनेंस, दमदार डिजाइन और लंबी वारंटी इसे किसानों की पहली पसंद बनाते हैं.

ये भी देखिए: Splendor को टक्कर देने आई Shine 100 DX! जानिए कौन है सबसे पॉपुलर बाइक सेगमेंट का नया दावेदार

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com