₹7.32 लाख में आया Mahindra 475 DI XP Plus Tractor, दमदार 44 HP इंजन और 6 साल की वारंटी

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Mahindra 475 DI XP Plus Tractor: भारत के किसानों के लिए खुशखबरी है. मशहूर ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपने बेहद पॉपुलर ट्रैक्टर मॉडल Mahindra 475 DI XP Plus को नए दमदार फीचर्स और भरोसेमंद टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है.

यह ट्रैक्टर न केवल अपनी ताकतवर परफॉर्मेंस के लिए जाना जा रहा है, बल्कि इसकी कीमत भी काफी वाजिब रखी गई है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹7.00 लाख से शुरू होकर ₹7.32 लाख तक जाती है, जो इसे मिड-बजट किसानों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाती है.

इंजन और पावर

Mahindra 475 DI XP Plus में 44 हॉर्सपावर (HP) वाला शक्तिशाली 2979 CC इंजन दिया गया है, जिसमें 4 सिलेंडर लगे हैं. यह ट्रैक्टर 2000 RPM की रेटेड स्पीड के साथ 202 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, जिससे खेती के हर काम में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिलता है.

ट्रांसमिशन और गियरिंग सिस्टम

इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं. इसका ट्रांसमिशन पार्शियल कॉन्स्टेंट मेश टाइप का है, जो स्मूद गियर शिफ्टिंग और बेहतर ड्राइविंग अनुभव देता है. क्लच ऑप्शन के तौर पर सिंगल और डुअल क्लच दोनों विकल्प मौजूद हैं.

व्हील ड्राइव और टायर

यह ट्रैक्टर 2WD (2-व्हील ड्राइव) टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिससे यह खेतों में गीली या कठोर ज़मीन पर भी बेहतर ट्रैक्शन देता है. इसके रियर टायर्स की साइज है 13.6 x 28 इंच, जो भारी-भरकम काम को भी आसानी से निपटाने में मदद करते हैं.

हाइड्रोलिक्स और लिफ्टिंग क्षमता

Mahindra 475 DI XP Plus में 1500 किलोग्राम तक का हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी दी गई है, जो इसे विभिन्न खेती उपकरणों के साथ जोड़ने और भारी भार उठाने में सक्षम बनाती है.

स्मार्ट फीचर्स और आरामदायक सवारी

  • ड्यूल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग / मैनुअल स्टीयरिंग (ऑप्शनल)
  • 540 RPM / 4 स्पीड PTO
  • ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स (OIB) – बेहतर ब्रेकिंग और सुरक्षा
  • 250 घंटे का सर्विस इंटरवल – कम मेंटेनेंस और ज़्यादा उत्पादकता
  • आरामदायक सीटिंग और स्टाइलिश डिज़ाइन – लंबे समय तक काम करने में थकान नहीं होती

पहली बार इंडस्ट्री में 6 साल की गारंटी

महिंद्रा अपने इस ट्रैक्टर के साथ पहली बार इंडस्ट्री में 6 साल की वारंटी दे रहा है. इसमें शामिल है:

  • 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी (पूरे ट्रैक्टर पर)
  • 4 साल की एक्सटेंडेड वारंटी (केवल इंजन और ट्रांसमिशन पर)

नोट: यह वारंटी OEM और वियर एंड टियर आइटम्स पर लागू नहीं है.

किसके लिए है यह ट्रैक्टर?

यह ट्रैक्टर उन किसानों के लिए बेस्ट है जो टिलेज, रोटावेटर, कल्टीवेटर, थ्रेशर, ट्रॉली जैसे भारी उपकरणों के साथ काम करते हैं और एक भरोसेमंद, मजबूत और कम मेंटेनेंस वाला ट्रैक्टर चाहते हैं.

कुल मिलाकर Mahindra 475 DI XP Plus ट्रैक्टर एक दमदार, टिकाऊ और किफायती विकल्प है जो खेती में आपकी ताकत को बढ़ाएगा. 6 साल की वारंटी, जबरदस्त टॉर्क और हाई लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ यह ट्रैक्टर भारतीय किसानों की जरूरतों के मुताबिक डिज़ाइन किया गया है.

ये भी देखिए:

₹3.30 लाख में दमदार ट्रैक्टर! होश उड़ा देगा Mahindra Yuvraj 215 NXT की ताकत और माइलेज

खेती का असली शेर! आ गया Massey Ferguson 241 DI MAHA SHAKTI, दमदार ताकत और शानदार माइलेज के साथ

खेतों का बादशाह, माइलेज में बेमिसाल, परफॉर्मेंस में धांसू! Mahindra 265 DI XP Plus है किसानों की स्मार्ट चॉइस

48 घोड़ों इतना ताकतवार है Swaraj 855 FE, ₹8.90 लाख तक की रेंज में लॉन्च हुआ किसानों का हमसफर

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com