Maharashtra FYJC Admission 2025: पहली मेरिट लिस्ट जारी, जानिए किस कॉलेज में मिला आपको दाखिला

Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Maharashtra FYJC Admission 2025 1st Merit List: 28 जून को महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा और खेल विभाग ने क्लास 11 (FYJC) एडमिशन 2025 की पहली मेरिट लिस्ट (CAP Round 1 Allotment List) जारी कर दी है.

अब जिन स्टूडेंट्स ने FYJC एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अपने एप्लीकेशन नंबर की मदद से जान सकते हैं कि उन्हें किस जूनियर कॉलेज में सीट अलॉट हुई है. इसके लिए वे ऑफिशियल वेबसाइट mahafyjcadmissions.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक करें अपनी FYJC मेरिट लिस्ट?

  • जाएं ऑफिशियल वेबसाइट mahafyjcadmissions.in पर
  • होम पेज पर दिख रहे Allotment List लिंक पर क्लिक करें
  • अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें
  • अपनी अलॉट की गई कॉलेज लिस्ट डाउनलोड करें
  • प्रिंट निकालना न भूलें ताकि एडमिशन के समय किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.

CAP राउंड 1 क्या है?

CAP यानी Centralized Admission Process के तहत स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मेरिट और काउंसलिंग के ज़रिए जूनियर कॉलेज में सीट दी जाती है. FYJC यानी First Year Junior College में एडमिशन की यह पहली बड़ी लिस्ट है.

अब करना क्या है? जानिए पूरा प्रोसेस

28 जून को पहली मेरिट लिस्ट जारी हुई. जिन छात्रों को कॉलेज अलॉट हुआ है, उन्हें 30 जून से 7 जुलाई शाम 6 बजे तक उस कॉलेज में जाकर एडमिशन कन्फर्म करना है.

अगर कोई कॉलेज पसंद नहीं आया या सीट नहीं मिली तो भी घबराएं नहीं—4 जुलाई को अगली राउंड के लिए खाली सीटों की लिस्ट जारी होगी.

वेबसाइट पर एक मैसेज में कहा गया कि राउंड-1 आवंटन सूची और अल्पसंख्यक, प्रबंधन, इन-हाउस कोटा सूची 28-06-2025 को प्रकाशित की गई है, छात्र 30-06-2025 से 07-07-2025 शाम 6:00 बजे तक अपने आवंटित कॉलेज में प्रवेश के लिए आ सकते हैं.

कितनी सीटें और कॉलेज इस बार शामिल हैं?

  • कुल सीटें: 21,23,040
  • कुल जूनियर कॉलेज: 9,435
  • CAP के तहत सीटें: 18,97,526
  • कोटा के तहत आरक्षित सीटें: 2,25,514 (Minority, Management, In-house)

ये आंकड़े बताते हैं कि इस बार की FYJC एडमिशन प्रक्रिया कितनी बड़ी और सुनियोजित है. राज्य भर के लाखों स्टूडेंट्स के लिए ये एक बड़ा मौका है.

अगले स्टेप्स और डेट्स

  • पहली मेरिट लिस्ट जारी: 28 जून 2025
  • एडमिशन लेने की तारीखें: 30 जून से 7 जुलाई तक
  • खाली सीटों की लिस्ट: 4 जुलाई 2025

ये भी देखिए: RRB Technician 2025: रेलवे में 6238 तकनीशियन पदों के लिए शुरू हुई भर्ती, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com