Maharashtra FYJC Admission 2025: महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग आज 26 जून को कक्षा 11वीं यानी फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज (FYJC) की CAP राउंड 1 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने वाली थी. लेकिन अब इसके डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. ये लिस्ट अब 30 जून को जारी की जाएगी. जिन छात्रों ने FYJC 2025 में रजिस्ट्रेशन कराया है, वे शाम 30 जून को आधिकारिक वेबसाइट mahafyjcadmissions.in पर जाकर अपनी सीट अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकेंगे.
इस साल पहली बार महाराष्ट्र में FYJC के लिए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) पूरे राज्य में लागू किया गया है. इसका मतलब है कि छात्र अब एक ही पोर्टल के माध्यम से राज्यभर के किसी भी जूनियर कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं, चाहे वे किसी भी क्षेत्र से हों.
क्यों किया गया ये बदलाव?
महाराष्ट्र FYJC एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 21 मई को हुई थी, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई, जिससे पूरा शेड्यूल बिगड़ गया. इसके चलते शिक्षा विभाग को प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. बाद में इसे दोबारा शुरू किया गया और अब रजिस्ट्रेशन का नया दौर सोमवार, 26 मई को सुबह 11 बजे से दोबारा चालू किया गया है.
सीट अलॉटमेंट कैसे चेक करें?
- mahafyjcadmissions.in पर जाएं.
- उस रीजन का चयन करें, जहां आपने आवेदन किया है (जैसे मुंबई, पुणे आदि).
- Round one seat allotment list (2025-26) लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और नाम के ज़रिए अपनी सीट देखें.
- भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट लें.
सीट मिलने पर क्या करें?
यदि छात्र को पहली पसंद (First Preference) की सीट मिलती है, तो उन्हें संबंधित जूनियर कॉलेज में जाकर तय समयसीमा के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
यदि छात्र को मनचाही सीट नहीं मिली है, तो वे अगली राउंड का इंतजार कर सकते हैं. जिन छात्रों को कोई सीट नहीं मिली है, उन्हें भी आगे की राउंड में मौका मिलेगा, इसलिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
कितनी सीटें हैं उपलब्ध?
FYJC 2025 प्रवेश प्रक्रिया के तहत राज्यभर में लगभग 20 लाख सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें:
- 8.52 लाख सीटें – विज्ञान (Science)
- 5.40 लाख सीटें – वाणिज्य (Commerce)
- 6.50 लाख सीटें – कला (Arts)
- तकनीकी सुधार और सुविधा
छात्रों की सुविधा के लिए पोर्टल को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए कुछ समय के लिए ऑफलाइन भी किया गया था. इसके अलावा, सरकार ने CAP से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किए हैं.
इनहाउस कोटा को लेकर नया नियम
नए दिशानिर्देशों के अनुसार, इनहाउस कोटा केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो उसी प्रबंधन के स्कूल से हैं और जिनका स्कूल कॉलेज के उसी परिसर में स्थित है.
किन क्षेत्रों में लागू है CAP?
FYJC की यह सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रणाली 8 डिवीजनों में लागू की गई है:
- मुंबई
- पुणे
- नागपुर
- नाशिक
- कोल्हापुर
- अमरावती
- लातूर
- छत्रपति संभाजी नगर
कोकण डिवीजन को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया है.
महाराष्ट्र FYJC 2025 में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम है. यदि आपने आवेदन किया है, तो 30 जून को अपनी सीट अलॉटमेंट जरूर चेक करें और समय रहते कॉलेज में एडमिशन कन्फर्म करें.
ये भी देखिए: SSC Stenographer 2025: केंद्र सरकार में नौकरी का सुनहरा मौका, 12वीं पास जल्दी करें आवेदन