600km रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV, ₹2.55 करोड़ से शुरू हुई 2025 Lotus Eletre

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Lotus Eletre: ऑटोमोबाइल की दुनिया तेजी से बदल रही है और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) इस क्रांति का चेहरा बन चुके हैं. ब्रिटेन की मशहूर स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी Lotus अब इस दौड़ में उतर चुकी है अपने पहले इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस SUV Lotus Eletre के साथ. यह कंपनी की परंपरागत ट्रैक-फोकस्ड स्पोर्ट्स कारों से बिल्कुल अलग है और इसे Lotus का सबसे बड़ा और बोल्ड कदम माना जा रहा है.

इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस SUV की पहचान

लोटस अपनी हल्की और फुर्तीली स्पोर्ट्स कारों के लिए जानी जाती रही है, लेकिन Eletre ने कंपनी की दिशा बदल दी है. यह कार न सिर्फ लक्ज़री और पावर का मेल है बल्कि इसमें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भविष्य भी दिखता है.

तीन धांसू वेरिएंट्स – दमदार पावर और रेंज

Lotus Eletre तीन वेरिएंट्स Eletre, Eletre S और Eletre R में आती है.

Eletre और Eletre S: 603hp डुअल-मोटर सिस्टम, 710Nm टॉर्क और 600km तक की रेंज। 0 से 100km/h की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 4.5 सेकंड लगते हैं.

Eletre R: 905hp डुअल-मोटर, 985Nm टॉर्क और 490km की रेंज। यह महज 2.95 सेकंड में 0 से 100km/h की रफ्तार पकड़ लेती है.

टेक्नोलॉजी और फीचर्स

  • सभी वेरिएंट्स में ऑल-व्हील ड्राइव और एक्टिव एयर सस्पेंशन स्टैंडर्ड
  • पांच ड्राइविंग मोड्स और टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम
  • Eletre R में खास हैंडलिंग पैक, कार्बन फाइबर पार्ट्स और हाई-परफॉर्मेंस टायर्स
  • 112kWh बैटरी पैक, जो फास्ट चार्जर से 10% से 80% तक सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाती है.
  • इसके साथ 22kWh AC चार्जर भी स्टैंडर्ड मिलता है.

कीमत और भारत में लॉन्च

Lotus Eletre को 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत ₹2.55 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई थी.

Lotus Eletre सिर्फ एक SUV नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस कारों की दुनिया में एक गेम-चेंजर है. अपनी पावर, लग्ज़री और हाई-टेक फीचर्स के दम पर यह Tesla और Porsche जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए तैयार है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com