LIC AAO AE Recruitment 2025: 841 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए सैलरी, योग्यता और अवेदन प्रक्रिया

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

LIC AAO And AE Recruitment 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 841 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

कितने पदों पर भर्ती होगी?

LIC ने इस बार अलग-अलग कैटेगरी में कुल 841 पद निकाले हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है:

  • असिस्टेंट इंजीनियर (AE): 81 पद
  • असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO – स्पेशलिस्ट): 410 पद
  • असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO – जनरलिस्ट): 350 पद

योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • AAO (जनरलिस्ट): किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (Bachelor’s Degree).

अलग-अलग पदों की शैक्षिक योग्यता और डिटेल्स के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी गई है.

उम्र सीमा (01 अगस्त 2025 तक)

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष

(उम्मीदवार का जन्म 02.08.1995 से 01.08.2004 के बीच होना चाहिए, दोनों तारीखें शामिल हैं.)

आरक्षण के तहत आयु में छूट:

  • SC/ST उम्मीदवारों को: 5 वर्ष
  • OBC उम्मीदवारों को: 3 वर्ष
  • PwBD (Gen): 10 वर्ष
  • PwBD (SC/ST): 15 वर्ष
  • PwBD (OBC): 13 वर्ष

पूर्व सैनिकों और LIC के स्थायी कर्मचारियों को भी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

  • SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए: ₹85 + टैक्स और ट्रांजेक्शन चार्ज
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: ₹700 + टैक्स और ट्रांजेक्शन चार्ज

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

LIC AAO और AE भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी:

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)
  • साक्षात्कार (Interview) और मेडिकल टेस्ट

ध्यान देने वाली बात है कि प्रारंभिक परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होंगे. मेरिट लिस्ट केवल मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर बनेगी.

कहां मिलेगा ज्यादा विवरण?

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें और फिर ही आवेदन करें.

ये भी देखिए:

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली 500 जनरलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com