₹44,999 में लॉन्च हुआ दमदार Lenovo Yoga Tab Plus, 3K डिस्प्ले और AI फीचर्स से लैस

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Lenovo Yoga Tab Plus: टेक्नोलॉजी की दुनिया में लेनोवो ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने बुधवार को भारत में अपना नया टैबलेट Lenovo Yoga Tab Plus लॉन्च कर दिया है. यह टैबलेट सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं, बल्कि एक मल्टी-फंक्शनल AI-पावर्ड डिवाइस है, जो हाई परफॉर्मेंस, एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी के लिए एक साथ काम करता है.

कीमत और उपलब्धता

लेनोवो ने Yoga Tab Plus की कीमत भारत में ₹49,999 रखी है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत इसे सीमित समय के लिए ₹44,999 में खरीदा जा सकता है. यह टैबलेट Tidal Teal कलर वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी बिक्री Lenovo की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart, और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है.

लेनोवो इस टैबलेट के साथ Lenovo Tab Pen Pro और एक 2-इन-1 कीबोर्ड भी बंडल कर रहा है, जिससे यह एक लैपटॉप जैसे अनुभव के लिए भी तैयार हो जाता है.

Lenovo Yoga Tab Plus: स्पेसिफिकेशन और खासियतें

1. डिस्प्ले और डिजाइन

Yoga Tab Plus में 12.7 इंच का 3K PureSight Pro LTPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2944×1840 पिक्सल है. इसकी ब्राइटनेस 900 निट्स तक जाती है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass लगा है. साथ ही यह TÜV Rheinland की Low Blue Light और High Visibility सर्टिफिकेशन के साथ आता है.

इस टैबलेट का डिज़ाइन भी खास है. इसमें स्टेनलेस स्टील का किकस्टैंड दिया गया है जो स्टैंड, टिल्ट और हैंग मोड को सपोर्ट करता है. यह टैब सिर्फ 640 ग्राम का है और इसकी मोटाई 8.52mm है.

2. पॉवरफुल परफॉर्मेंस

Yoga Tab Plus को ताकत देता है Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, जिसमें Adreno GPU और Hexagon NPU शामिल है. यह टैबलेट 20 TOPS तक की AI परफॉर्मेंस देने में सक्षम है. इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है, जो मल्टीटास्किंग और हेवी टास्क के लिए परफेक्ट है.

यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, और Android 17 तक OS अपडेट और 2029 तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने का दावा है.

3. AI फीचर्स की भरमार

Yoga Tab Plus में लेनोवो का नया AI Now फीचर शामिल है, जो एक ऑन-डिवाइस AI असिस्टेंट के तौर पर काम करता है. इसमें Google Gemini AI का सपोर्ट है, जिससे यूज़र वॉइस बेस्ड कमांड्स और स्टाइलस-फर्स्ट कंट्रोल्स का मजा ले सकते हैं.

इसके अलावा इसमें AI Note, AI Transcript जैसे प्रोडक्टिविटी टूल्स भी शामिल हैं, जो आपकी नोट्स बनाने और ऑडियो को टेक्स्ट में बदलने जैसे काम आसान बनाते हैं.

4. कैमरा और ऑडियो

फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 13MP का रियर प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है. फ्रंट में भी 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. वीडियो कॉलिंग और मीटिंग्स के लिए यह काफी अच्छा परफॉर्म करता है.

ऑडियो के लिए इसमें Harman Kardon द्वारा ट्यून किया गया 6-स्पीकर सेटअप है, जो Dolby Atmos और Hi-Res Audio को सपोर्ट करता है.

5. बैटरी और चार्जिंग

Yoga Tab Plus में दी गई है 10,200mAh की दमदार बैटरी, जो एक बार चार्ज होने पर 11 घंटे तक YouTube स्ट्रीमिंग का दावा करती है. इसे 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है जिससे बड़ी बैटरी भी जल्दी चार्ज हो जाती है.

Lenovo Yoga Tab Plus की पूरी स्पेसिफिकेशन लिस्ट:

  • डिस्प्ले – 12.7 इंच 3K, 144Hz, 900 निट्स
  • प्रोसेसर – Snapdragon 8 Gen 3
  • RAM और स्टोरेज – 16GB + 512GB
  • कैमरा – रियर: 13MP + 2MP, फ्रंट: 13MP
  • बैटरी – 10,200mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
  • साउंड सिस्टम – 6-स्पीकर, Harman Kardon, Dolby Atmos
  • OS – Android 14 (Android 17 तक अपडेट)
  • अन्य फीचर्स – AI Now, Google Gemini, स्टाइलस सपोर्ट, कीबोर्ड सपोर्ट

ये भी देखिए: ₹17,999 में लॉन्च हुआ Moto G96 5G, दमदार कैमरा और स्टाइलिश डिज़ाइन का धमाल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com