Lenovo Legion R7000: Lenovo ने चीन में अपना नया हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग लैपटॉप Legion R7000 (2025) लॉन्च कर दिया है. यह लैपटॉप खासतौर पर गेमर्स और पावर यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको AMD का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, Nvidia का नया RTX ग्राफिक्स कार्ड और एक दमदार डिस्प्ले मिलता है.
Lenovo Legion R7000 (2025) की कीमत और उपलब्धता
- यह लैपटॉप चीन में CNY 7,499 (लगभग ₹91,500) की कीमत पर लॉन्च हुआ है.
- इसे Lenovo की ऑफिशियल वेबसाइट और JD.com पर खरीदा जा सकता है.
- यह सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन में मिलेगा – Carbon Black.
प्रोसेसर और ग्राफिक्स पावर
- लैपटॉप में है AMD Ryzen 7 H255 प्रोसेसर, जो 8 कोर और 16 थ्रेड्स के साथ आता है.
- इसकी मैक्स क्लॉक स्पीड है 4.9GHz.
- ग्राफिक्स के लिए इसमें लगा है Nvidia RTX 5050 GPU, जिसमें है 8GB GDDR7 VRAM और यह चलता है 115W की पावर पर.
- यह GPU DLSS 4 मल्टी-फ्रेम जनरेशन, Dynamic Boost 2.0, और Blackwell आर्किटेक्चर सपोर्ट करता है.
डिस्प्ले और विजुअल एक्सपीरियंस
- लैपटॉप में है 15.3-इंच की बड़ी स्क्रीन.
- रेजोल्यूशन है 2.5K (2560×1600 पिक्सल) और रिफ्रेश रेट 180Hz तक जाता है.
- 3ms रिस्पॉन्स टाइम, 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, और 100% sRGB कलर कवर करता है.
- Nvidia G-Sync और AMD FreeSync सपोर्ट के साथ आता है.
- TÜV Rheinland सर्टिफाइड है जिससे आंखों पर कम असर होता है.
रैम और स्टोरेज
- इसमें है 16GB DDR5 RAM और 512GB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज.
- दोनों को बाद में अपग्रेड भी किया जा सकता है.
कनेक्टिविटी और पोर्ट्स
इसमें मिलते हैं:
- 3 x USB Type-A पोर्ट्स
- 2 x USB Type-C पोर्ट्स (एक पोर्ट DisplayPort 2.1 और 140W चार्जिंग सपोर्ट करता है)
- 1 x HDMI 4.1 पोर्ट
- 1 x 3.5mm हेडफोन जैक
कीबोर्ड और बैटरी
- लैपटॉप में है TrueStrike 2.0 बैकलिट कीबोर्ड, जिसमें न्यूमेरिक कीपैड और 1.6mm की ट्रैवल मिलती है.
- बैटरी है 60Wh, जो USB Type-C से 140W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
- बॉक्स में मिलेगा 245W का चार्जर, जिससे लैपटॉप सिर्फ 30 मिनट में 70% तक चार्ज हो सकता है.
वजन और बिल्ड
- यह एक हेवी ड्यूटी लैपटॉप है जिसका वजन लगभग 2 किलोग्राम है.
- यह विंडोज़ 11 के Chinese वर्जन पर चलता है.
किसके लिए है ये लैपटॉप?
Lenovo Legion R7000 (2025) खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, या हाई-एंड मल्टीटास्किंग करना चाहते हैं. इसकी स्पेसिफिकेशंस इसे एक प्रोफेशनल गेमिंग मशीन बनाती हैं.
ये भी देखिए:
10 दिन तक बैटरी बैकअप, मिलिट्री-ग्रेड मजबूती! Ulefone Armor 33 सीरीज ने किया सबको चौंका
itel S9 Star Earbuds लॉन्च, सिर्फ ₹899 में 30 घंटे का धमाकेदार प्लेबैक और AI वाला नॉइस कैंसलेशन
AI से लैस और 11 घंटे का बैटरी बैकअप! Asus ExpertBook B Series laptop ने बाजार में सबकी निकाली हवा
50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड मजबूती…महज ₹11,999 में आ रहा Oppo का ये नया 5G फोन