Lenovo ने लॉन्च किए दो धांसू टैबलेट Idea Tab 5G और Lenovo Tab, दमदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत में

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Lenovo Idea Tab 5G: टेक्नोलॉजी ब्रांड लेनोवो (Lenovo) ने भारतीय बाजार में दो नए बजट-फ्रेंडली टैबलेट लॉन्च किए हैं Lenovo Idea Tab 5G और Lenovo Tab. इन टैबलेट्स को खास तौर पर स्टूडेंट्स, वर्क प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये टैबलेट्स पावर और मनोरंजन दोनों का बेहतरीन संतुलन देंगे, वो भी किफायती कीमत में.

Lenovo Idea Tab 5G: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

लेनोवो का यह टैबलेट उन यूज़र्स के लिए है, जिन्हें फास्ट परफॉर्मेंस और 5G कनेक्टिविटी चाहिए.

  • प्रोसेसर: इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जो AI-पावर्ड फीचर्स के साथ आता है.
  • डिस्प्ले: टैबलेट में 11-इंच की स्क्रीन है, जिसमें 2.5K रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है.
  • परफॉर्मेंस: इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है.
  • ऑडियो: एंटरटेनमेंट के लिए इसमें Dolby Atmos से लैस चार स्पीकर्स दिए गए हैं.
  • बैटरी: इसमें 7040mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
  • कैमरा: फोटो और वीडियो के लिए इसमें 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है.
  • कनेक्टिविटी: Bluetooth 5.2, WiFi 5 और 5G सपोर्ट मिलता है.
  • एक्सेसरीज सपोर्ट: यह टैबलेट Lenovo Tab Pen, Pen Plus और फोलियो कीबोर्ड के साथ कम्पैटिबल है.

Lenovo Tab: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

यह टैबलेट ज्यादा किफायती है और खासतौर पर स्टूडेंट्स और एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

  • प्रोसेसर: इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है.
  • डिस्प्ले: टैबलेट में 10.1-इंच का FHD डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है.
  • परफॉर्मेंस: इसमें 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है.
  • कैमरा: इसमें भी 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
  • बैटरी: यह टैबलेट 5100mAh बैटरी के साथ आता है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है.
  • कनेक्टिविटी: इसमें Bluetooth 5.3, WiFi 5 और 5G सपोर्ट मिलता है.

कीमत और उपलब्धता

  1. Lenovo Idea Tab 5G – ₹17,999 (Luna Grey कलर)
  2. Lenovo Tab – ₹10,999 (Polar Blue कलर)

दोनों टैबलेट्स को ग्राहक Lenovo.com, Lenovo Exclusive Stores और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

यह लॉन्च लेनोवो को भारत के बजट टैबलेट सेगमेंट में और मजबूत बनाएगा, क्योंकि कंपनी ने दोनों ही टैबलेट्स में दमदार फीचर्स दिए हैं और कीमत भी किफायती रखी है.

ये भी देखिए:

55,999 रुपये में लॉन्च हुई EMotorad Ranger, बिना लाइसेंस चलेगी बाइक जैसी इलेक्ट्रिक साइकिल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com