महज ₹5,698 में आया Lava Bold N1 Lite, 5000mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले के साथ

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Lava Bold N1 Lite: भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा (Lava) अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है. अब कंपनी अपने Bold N1 सीरीज का नया मॉडल Lava Bold N1 Lite भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है. आधिकारिक घोषणा से पहले ही यह फोन Amazon पर लिस्ट हो गया है. इस लिस्टिंग में फोन के डिजाइन, फीचर्स और संभावित कीमत की जानकारी सामने आई है.

Lava Bold N1 Lite की कीमत (Expected Price in India)

अमेज़न लिस्टिंग के अनुसार, Lava Bold N1 Lite की कीमत ₹6,699 रखी गई है. हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसे ऑफर प्राइस ₹5,698 में उपलब्ध दिखाया गया है. फोन को दो कलर वेरिएंट्स Crystal Blue और Crystal Gold में पेश किया जाएगा. फिलहाल केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट (3GB RAM + 64GB Storage) लिस्टेड है.

 

Lava Bold N1 Lite के स्पेसिफिकेशंस (Expected Specifications)

  • डिस्प्ले: 6.75 इंच का HD+ (720 x 1600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और होल-पंच कैमरा कटआउट के साथ
  • प्रोसेसर: UniSoc ऑक्टा-कोर चिपसेट
  • रैम और स्टोरेज: 3GB RAM (वर्चुअली 6GB तक एक्सपेंडेबल) और 64GB इंटरनल स्टोरेज
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 15 आउट ऑफ द बॉक्स
  • कैमरा:
  1. रियर: डुअल कैमरा सेटअप जिसमें 13MP AI प्राइमरी कैमरा शामिल
  2. फ्रंट: 5MP सेल्फी कैमरा, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट (30fps)
  • बैटरी: 5,000mAh बैटरी, 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ
  • सिक्योरिटी फीचर्स: फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस रिकग्निशन और अनोनिमस कॉल रिकॉर्डिंग फीचर
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक
  • बिल्ड: IP54 रेटिंग (डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट), फोन का वजन 193 ग्राम और मोटाई 9mm

लावा का नया स्मार्टफोन Lava Bold N1 Lite बजट सेगमेंट में एक दमदार विकल्प साबित हो सकता है. ₹6,000 से ₹7,000 की रेंज में बड़ी डिस्प्ले, एंड्रॉयड 15, 5000mAh बैटरी और कॉल रिकॉर्डिंग फीचर इसे खास बनाते हैं. अगर कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च करती है तो यह भारतीय मार्केट में Redmi, Realme और Itel जैसे ब्रांड्स को सीधी टक्कर दे सकता है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com