₹1.05 करोड़ में आई Land Rover Defender 2025, एडवांस टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोड पावर का कॉम्बो एक साथ

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Land Rover Defender 2025: लैंड रोवर ने अपने आइकॉनिक Defender को और भी स्मार्ट और ताकतवर बनाते हुए अपडेटेड वर्ज़न पेश किया है. यह अपडेट सभी वेरिएंट्स – Defender 90, 110, 130 और हाई-परफॉर्मेंस OCTA पर लागू होगा. इसमें डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोडिंग तक हर पहलू पर सुधार किए गए हैं.

एक्सटीरियर में नए बदलाव

  • नई डिफेंडर अब और भी शार्प लुक के साथ आती है.
  • नए डिज़ाइन के हेडलाइट्स में छोटा LED DRL सेक्शन है, जिससे रात में इसका सिग्नेचर लुक और दमदार दिखता है.
  • सभी मॉडल्स में अब फॉग लाइट्स स्टैंडर्ड हैं.
  • पीछे की ओर स्मोक्ड टेल लाइट्स और ग्लॉस ब्लैक ग्रिल के साथ डार्क लैंड रोवर बैज इसे ज्यादा मॉडर्न टच देते हैं.
  • व्हील्स में 22-इंच डायमंड टर्न्ड डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स और नए बंपर कलर ऑप्शन दिए गए हैं.
  • दो नए एक्सटीरियर कलर्स Woolstone Green और Borasco Grey भी पेश हुए हैं.
  • खास बात यह है कि Defender OCTA एक्सक्लूसिव Sargasso Blue कलर और Graphite एक्सेंट्स के साथ और भी खास दिखेगी.

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी

  • अंदर की तरफ भी बड़े बदलाव हुए हैं.
  • अब इसमें पहले से बड़ा 13.1-इंच Pivi Pro टचस्क्रीन दिया गया है, जो पहले 11.4-इंच का था.
  • गियर शिफ्टर की पोज़िशन बदली गई है ताकि यूज़र को ज्यादा स्पेस मिल सके.
  • नया सिग्नेचर सूट ऑप्शन भी है जिसमें चार्जिंग के लिए केबल रूटिंग वाली साइड पॉकेट्स दी गई हैं.
  • सेफ्टी के लिए नया ड्राइवर अटेंशन मॉनिटर और एडाप्टिव ऑफ-रोड क्रूज़ कंट्रोल जोड़ा गया है.

डिफेंडर OCTA – सबसे पावरफुल वेरिएंट

  • Defender OCTA को लैंड रोवर का टॉप वेरिएंट माना जा रहा है.
  • इसमें है 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन जो 635PS पावर और 750Nm टॉर्क जनरेट करता है.
  • 6D डायनेमिक्स सस्पेंशन इसे ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.
  • इसमें 20-इंच फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स, कार्बन फाइबर एक्सेंट्स और 4,500kg रेटेड विंच भी मिलती है.

एक्सेसरी पैक्स

नए डिफेंडर के साथ कंपनी ने Explorer, Adventure और Urban Packs भी लॉन्च किए हैं.

  • इसमें नए ब्लैक-फिनिश्ड एक्सपेडिशन रूफ रैक, क्रॉस बार्स और फ्रंट अंडरशील्ड शामिल हैं.
  • Defender 130 मॉडल में अब इंटीग्रेटेड एयर कंप्रेसर दिया गया है, जिससे ऑफ-रोडिंग के दौरान टायर प्रेशर एडजस्ट किया जा सकता है.

इंजन और कीमत

भारत में नई डिफेंडर पांच इंजन ऑप्शन के साथ आएगी:

  • 2.0-लीटर पेट्रोल
  • 2.0-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड
  • 3.0-लीटर डीजल
  • 5.0-लीटर V8
  • OCTA का 4.4-लीटर V8

भारत में डिफेंडर की कीमत ₹1.05 करोड़ से ₹2.79 करोड़ (एक्स-शोरूम) के बीच है. अपडेटेड मॉडल भी इसी रेंज में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.

यह अपडेटेड Land Rover Defender 2025 अब पहले से ज्यादा लग्जरी, स्मार्ट और ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट बन गई है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com