Viral Video: साउथ कोरिया के एक यूट्यूबर येचान सी ली (Yechan C. Lee) ने हाल ही में ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. जी हां, इस वीडियो में ली बच्चों को भोजपुरी सिखा रहे हैं और वो भी बड़े ही जोशीले, सादगीभरे और मजेदार अंदाज़ में.
वीडियो में क्लासरूम के माहौल में ली बच्चों को बताते हैं, ‘जब हम किसी से पहली बार मिलते हैं, तो हम नमस्ते कहते हैं. लेकिन भारत में कहते हैं — का हो?’
इतना सुनते ही बच्चों की मासूम आवाज़ में गूंजता है — ‘का हो!’
इसके बाद वो सिखाते हैं —
- का हाल बा? (How are you?)
- ठीक बा (I’m fine)
- खुश रहो (Goodbye)
बच्चों की उत्साही प्रतिक्रिया और भोली मुस्कान ने इस वीडियो को बना दिया सोशल मीडिया का नया स्टार.
View this post on Instagram
‘भोजपुरी सिखा रहा हूं’– कैप्शन ने जीता दिल
ली ने इस वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, ‘कोरियाई बच्चों को भोजपुरी सिखा रहा हूं… अपने यूट्यूब जर्नी का एक खूबसूरत पल है ये.’ बस फिर क्या था फिर इंटरनेट पर इस वीडियो को मिल गए 5 लाख से ज्यादा व्यूज़, और तारीफों की बौछार शुरू हो गई.
लोग बोले – ‘आंखें नम हो गईं, दिल भर आया.’
वीडियो पर हजारों कमेंट्स आए, जिनमें लोग भावुक भी हुए और हैरान भी —
- ‘कोरिया में भोजपुरी? ये सपना है क्या?’
- ‘बच्चे इतनी आसानी से बोल रहे हैं, दिल छू गया.’
- ‘मुझे रोना आ गया, धन्यवाद भाई.’
- ‘दुनिया को ऐसे ही वीडियो की ज़रूरत है. यह सिर्फ भाषा नहीं, भावना है.’
भोजपुरी की शान बनी कोरिया में
जहां आमतौर पर भोजपुरी को सिर्फ गांवों तक सीमित समझा जाता है, वहीं कोरिया की क्लास में बच्चों को इसे सीखते देखना सांस्कृतिक गर्व का पल बन गया. ये वीडियो सिर्फ भाषा नहीं सिखाता, बल्कि संस्कृति, प्यार और इंसानियत की क्लास भी देता है.
ये वीडियो क्यों देखना चाहिए?
- अगर आप भोजपुरी बोलते हैं तो ये वीडियो आपके दिल को छू जाएगा.
- अगर आप भाषा प्रेमी हैं तो ये आपके लिए गर्व का पल है.
- और अगर आप बच्चे, मासूमियत और क्रिएटिविटी से प्यार करते हैं तो ये वीडियो आपका मूड बना देगा.
ये भी देखिए:
‘चार ननद की एक भौजाई’ में दिखेगा इमोशन और प्यार का जबरदस्त तड़का, रक्षाबंधन पर मचेगा धमाल