Kia कारें अब होंगी ₹2.25 लाख तक सस्ती, देखें Seltos और Carens समेत सभी गाड़ियों की प्राइस लिस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Kia Cars New Price List: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में त्योहारों का मौसम शुरू होते ही कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर ला रही हैं. इसी कड़ी में Kia India ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की घोषणा की है. कंपनी ने लिमिटेड-पीरियड के लिए Pre-GST और फेस्टिव बेनिफिट्स मिलाकर 2.25 लाख रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है. यह ऑफर 22 सितंबर 2025 तक मान्य रहेगा और देशभर के कई रीजन में लागू होगा.

कितना मिलेगा फायदा?

इस ऑफर में ग्राहकों को Pre-GST सेविंग्स 58,000 रुपये तक और फेस्टिव बेनिफिट्स 1.67 लाख रुपये तक मिलेंगे. यह ऑफर कंपनी के पॉपुलर मॉडल्स Kia Seltos, Carens Clavis और Carens पर लागू है. हालांकि, डिस्काउंट की राशि अलग-अलग राज्यों और रीजन के हिसाब से बदलेगी.

रीजन-वाइज डिस्काउंट लिस्ट

  • नॉर्थ रीजन – Seltos पर ₹1,75,000 तक, Carens Clavis पर ₹1,45,500 तक और Carens पर ₹1,26,500 तक.
  • ईस्ट रीजन – Seltos पर ₹1,75,000 तक, Carens Clavis पर ₹1,45,000 तक और Carens पर ₹1,20,000 तक.
  • वेस्ट रीजन – Seltos पर ₹1,75,000 तक, Carens Clavis पर ₹1,45,500 तक और Carens पर ₹1,26,500 तक.
  • आंध्र प्रदेश और तेलंगाना – Seltos पर ₹2,00,000 तक, Carens Clavis पर ₹1,33,350 तक और Carens पर ₹1,20,500 तक.
  • केरल – Seltos पर ₹2,25,000 तक, Carens Clavis पर ₹1,25,650 तक और Carens पर ₹1,20,500 तक.
  • तमिलनाडु – Seltos पर ₹2,00,000 तक, Carens Clavis पर ₹1,55,650 तक और Carens पर ₹1,30,500 तक.
  • कर्नाटक – Seltos पर ₹2,10,000 तक, Carens Clavis पर ₹88,650 तक और Carens पर ₹1,10,500 तक.

Kia India का बयान

इस ऑफर की घोषणा करते हुए Joonsu Cho, CSO, Kia India ने कहा, ‘त्योहार खुशियों, एकता और नई शुरुआत का प्रतीक हैं. Kia में हम इस सीजन को अपने ग्राहकों के लिए और खास बनाना चाहते हैं. Pre-GST सेविंग्स और फेस्टिव बेनिफिट्स के साथ अब ग्राहक अपने पसंदीदा Kia मॉडल को बेहतरीन कीमत पर घर ले जा सकते हैं. हमारे लिए Kia सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि हर दिन की जिंदगी में आराम, स्टाइल और खुशी जोड़ने का जरिया है. हम ग्राहकों को आमंत्रित करते हैं कि वे हमारे साथ अपनी फेस्टिव जर्नी की शुरुआत करें.’

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Kia India का यह ऑफर आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. खासतौर पर Seltos और Carens पर मिल रही भारी छूट ग्राहकों को काफी आकर्षित कर सकती है. लेकिन ध्यान रहे, यह ऑफर सिर्फ 22 सितंबर 2025 तक ही उपलब्ध है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com